मधेपुरा: जिले में एक दारोगा को बंधक बनाकर पिटाई का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने एक विधवा महिला के घर में रात में एक दारोगा को पकड़ लिया था. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर दारोगा को मुक्त कराया.
मामला जिले के चौसा थाना के फुलौत ओपी का है. बताया जा रहा है कि इस थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक विधवा महिला के घर दारोगा प्रभाकर कुमार राय रात में गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने दारोगा को पकड़ लिया. इसके बाद उसे बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर रखा था.
'किया जाएगा सस्पेंड'
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे. वहां ग्रामीणों को समझाकर दारोगा को मुक्त कराया गया. पुलिस के अधिकारी उसे हथकड़ी लगाकर थाना ले गए. पुलिस आरोपी दारोगा और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. आरोपी दारोगा का स्थानांतरण और सस्पेंड किया जाएगा.