ETV Bharat / state

JDU प्रखंड अध्यक्ष की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मधेपुरा में रविवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, जेडीयू नेता की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष 9 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Madhepura
JDU नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 10:45 PM IST

मधेपुरा: जिले के गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, शेष बचे 9 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. एसपी संजय कुमार ने मधेपुरा सदर थाना में बताया कि बीते 11 अगस्त को शाम 8 बजे गम्हरिया प्रखंड के जोगबनी गांव में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

JDU प्रखंड अध्यक्ष की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्या में लिप्त अपराधियों का हुआ खुलासा
एसपी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ वशी अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. एसपी ने कहा कि घटनास्थल पर एक साथ कई मोबाईल के लोकेशन मिल रहे थे. वहीं, जब इस पर सघन रूप से जांच की गई तो हत्या के पूर्व में रची गयी तमाम साजिश और हत्या में शामिल सभी अपराधियों का खुलासा हो गया.

2 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी करने के कारण आज 2 आरोपी प्रल्हाद कुमार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी तथा सूरज कुमार को सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के गौरीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म भी कबूल लिया है. इसके अलावा पकड़े गए अपराधियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्या में शामिल 9 अन्य अपराधियों की भी शिनाख्त हो गई है, जिनकी गिरफ्तार के लिए जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसलिए हुई जेडीयू नेता की हत्या
एसपी ने बताया कि मृतक जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव से इन अपराधियों की कई कारणों को लेकर दुश्मनी थी, जिसमें मुख्य रूप से यह था कि जब भी आपराधिक चरित्र के युवा कोई गलत कार्य को अंजाम देते थे, तो मृतक अशोक कुमार यादव उसका विरोध करते थे. इसके अलावा गांव और आसपास में कोई भी गलत कार्य होता था तो उसकी सूचना पुलिस को देकर छापेमारी करवा देते थे, यही कारण था कि साजिश रचकर अशोक कुमार यादव की हत्या कर दी गई.

मधेपुरा: जिले के गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, शेष बचे 9 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. एसपी संजय कुमार ने मधेपुरा सदर थाना में बताया कि बीते 11 अगस्त को शाम 8 बजे गम्हरिया प्रखंड के जोगबनी गांव में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

JDU प्रखंड अध्यक्ष की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्या में लिप्त अपराधियों का हुआ खुलासा
एसपी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ वशी अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. एसपी ने कहा कि घटनास्थल पर एक साथ कई मोबाईल के लोकेशन मिल रहे थे. वहीं, जब इस पर सघन रूप से जांच की गई तो हत्या के पूर्व में रची गयी तमाम साजिश और हत्या में शामिल सभी अपराधियों का खुलासा हो गया.

2 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी करने के कारण आज 2 आरोपी प्रल्हाद कुमार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी तथा सूरज कुमार को सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के गौरीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म भी कबूल लिया है. इसके अलावा पकड़े गए अपराधियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्या में शामिल 9 अन्य अपराधियों की भी शिनाख्त हो गई है, जिनकी गिरफ्तार के लिए जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसलिए हुई जेडीयू नेता की हत्या
एसपी ने बताया कि मृतक जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव से इन अपराधियों की कई कारणों को लेकर दुश्मनी थी, जिसमें मुख्य रूप से यह था कि जब भी आपराधिक चरित्र के युवा कोई गलत कार्य को अंजाम देते थे, तो मृतक अशोक कुमार यादव उसका विरोध करते थे. इसके अलावा गांव और आसपास में कोई भी गलत कार्य होता था तो उसकी सूचना पुलिस को देकर छापेमारी करवा देते थे, यही कारण था कि साजिश रचकर अशोक कुमार यादव की हत्या कर दी गई.

Last Updated : Aug 16, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.