मधेपुराः बिहार के मधेपुरा के विश्व प्रसिद्ध श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि बाबा भोले की नगरी सिंहेश्वर स्थित मंदिर में चोरी (theft in temple in madhepura) हो गई. अज्ञात चोरों ने मंदिर से 80 हजार रुपये चुरा लिये. चोरों खिड़की काटकर मंदिर में प्रवेश किया था. सबसे बड़ी बात यह है कि 18 फरवरी को शिवरात्रि है. बाबा भोले की बारात निकलेगी और मंदिर में इतनी बड़ी चोरी की घटना हो गई है. सभी लोग महाशिवरात्रि की तैयारी में लगे हुए थे. इसी बीच यह घटना हो गई.
ये भी पढ़ेंः मधेपुरा: मुरलीगंज के दो घरों में चोरी, मुंडन कार्यक्रम के लिए रखे 1 लाख रुपए ले गए चोर
शिवरात्रि से पहले मंदिर में चोरी: भोले बाबा की धूमधाम से शादी होनी है. उनकी भव्य बारात निकालने की तैयारी में मंदिर के पुजारी व स्थानीय प्रशासन लगे हुए थे. वहीं रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी का ताला काटकर 80 हजार रुपये की चोरी कर ली. चोरी की घटना से जहां पुलिस की नींद उड़ गई है. वहीं मंदिर के पुजारी इस घटना से मर्माहत देखे जा रहे हैं. मंदिर के पुजारी संजीव ठाकुर ने कहा कि कल बाबा पर 80 हजार रुपये श्रद्धालुओं ने चढ़ाया गया था. इसकी गिनती न्यास समिति के प्रबंधक की देखरेख में की गई थी. फिर उसे रख दिया गया था. आज बैंक में राशि जमा करनी थी, उससे पहले ही रात में चोरी हो गई.
"कल बाबा पर 80 हजार रुपये श्रद्धालुओं ने चढ़ाया गया था. इसकी गिनती न्यास समिति के प्रबंधक की देखरेख में की गई थी. फिर उसे रख दिया गया था. आज बैंक में राशि जमा करनी थी, उससे पहले ही रात में चोरी हो गई" - संजीव ठाकुर, पुजारी
सीसीटीवी की हो रही जांचः संजीव ठाकुर ने कहा कि इस चोरी से हम पुजारी काफी दुखी व मर्माहत हैं. अब सवाल उठता है कि जब राशि की गिनती मंदिर के प्रबंधक व समिति के सदस्य ने गोपनीय ढंग से किया था तो फिर चोर को इसकी जानकारी कैसे हुई. दूसरी बात यह है कि बीच बाजार में जब बाबा को चोर नहीं छोड़ रहे हैं, तो आम लोग और व्यवसायी कितना सुरक्षित हैं, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. पूछे जाने पर मधेपुरा के एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"चोरी की सूचना मिली है. मंदिर में चोरी मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी" - अजय नारायण यादव, एसडीपीओ, मधेपुरा