मधेपुरा: खेलो इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की बच्ची ने बिहार का नाम रोशन किया है. खेलो इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में सुनीति कुमारी को तीसरा स्थान मिला है. इससे पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.
मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि जिले से कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनीति कुमारी ने पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. असम के गुवाहाटी में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया कबड्डी में बिहार के बालक और बालिका टीम में सुनीति कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त की है. इससे जिला और प्रदेश का सम्मान बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: फांसी पर रोक के लिए ट्रायल कोर्ट पहुंचा मुकेश, सुनवाई कल
लोगों ने दी बधाई
बता दें कि साल 2018 में सुनीति कुमारी को झारखंड में आयोजित 28 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला था. साथ ही 2019 में भी आयोजित पटना में 29 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में उसे द्वितीय स्थान मिला था. वहीं, खेलो इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में सुनीति की जीत पर जिले में जश्न का माहौल है.