मधेपुरा: जिले में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. पछिया हवा चलते ही कप कपि बढ़ जाने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे लोग तो लोग, जानवर भी परेशान हैं.
एकाएक बढ़ गई है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार जिला और कोसी प्रमंडल के इलाकों में पछिया हवा चलते अचानक इतनी ठंड बढ़ी है. चूंकि कोसी और सीमांचल हिमालय के अगल बगल अवस्थित है. इसलिए इन क्षेत्रों में हर साल ठंड में इतनी कप कपी बढ़ जाती है. हालांकि पहले कोसी और सीमांचल में जनवरी के शुरुआती सप्ताह में इतनी ठंड बढ़ती थी. लेकिन इस बार एकाएक ठंड बढ़ गई है.
शाम होते ही बाजार हो जा रहे सुनसान
अचानक ठंड बढ़ने से इसका असर शहर के बाजारों पर दिख रहा है. जहां शाम ढलते ही बाजार सुनसान हो जा रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यवसायियों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि ठंड बढ़ने से सामानों की बिक्री काफी कम हो गई है. वहीं, सड़क पर दिन-रात इधर-उधर करने वाली गायें ठंड के चलते पेड़ के नीचे और किसी कोने में छिपकर बैठने को मजबूर हैं.