ETV Bharat / state

मधेपुरा: तापमान में अचानक गिरावट से बढ़ी ठिठुरन, लोग परेशान - बिहार में ठंड

अचानक ठंड बढ़ने से इसका असर शहर के बाजारों पर दिख रहा है. जहां शाम ढलते ही बाजार सुनसान हो जा रहा है. जिससे स्थानीय व्यवसायियों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

sudden rise in cold in madhepura
ठंड से बढ़ी कप कपी
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 12:28 PM IST

मधेपुरा: जिले में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. पछिया हवा चलते ही कप कपि बढ़ जाने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे लोग तो लोग, जानवर भी परेशान हैं.

एकाएक बढ़ गई है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार जिला और कोसी प्रमंडल के इलाकों में पछिया हवा चलते अचानक इतनी ठंड बढ़ी है. चूंकि कोसी और सीमांचल हिमालय के अगल बगल अवस्थित है. इसलिए इन क्षेत्रों में हर साल ठंड में इतनी कप कपी बढ़ जाती है. हालांकि पहले कोसी और सीमांचल में जनवरी के शुरुआती सप्ताह में इतनी ठंड बढ़ती थी. लेकिन इस बार एकाएक ठंड बढ़ गई है.

अचानक बढ़ी ठंड से लोग हो रहे परेशान

शाम होते ही बाजार हो जा रहे सुनसान
अचानक ठंड बढ़ने से इसका असर शहर के बाजारों पर दिख रहा है. जहां शाम ढलते ही बाजार सुनसान हो जा रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यवसायियों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि ठंड बढ़ने से सामानों की बिक्री काफी कम हो गई है. वहीं, सड़क पर दिन-रात इधर-उधर करने वाली गायें ठंड के चलते पेड़ के नीचे और किसी कोने में छिपकर बैठने को मजबूर हैं.

मधेपुरा: जिले में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. पछिया हवा चलते ही कप कपि बढ़ जाने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे लोग तो लोग, जानवर भी परेशान हैं.

एकाएक बढ़ गई है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार जिला और कोसी प्रमंडल के इलाकों में पछिया हवा चलते अचानक इतनी ठंड बढ़ी है. चूंकि कोसी और सीमांचल हिमालय के अगल बगल अवस्थित है. इसलिए इन क्षेत्रों में हर साल ठंड में इतनी कप कपी बढ़ जाती है. हालांकि पहले कोसी और सीमांचल में जनवरी के शुरुआती सप्ताह में इतनी ठंड बढ़ती थी. लेकिन इस बार एकाएक ठंड बढ़ गई है.

अचानक बढ़ी ठंड से लोग हो रहे परेशान

शाम होते ही बाजार हो जा रहे सुनसान
अचानक ठंड बढ़ने से इसका असर शहर के बाजारों पर दिख रहा है. जहां शाम ढलते ही बाजार सुनसान हो जा रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यवसायियों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि ठंड बढ़ने से सामानों की बिक्री काफी कम हो गई है. वहीं, सड़क पर दिन-रात इधर-उधर करने वाली गायें ठंड के चलते पेड़ के नीचे और किसी कोने में छिपकर बैठने को मजबूर हैं.

Intro:मधेपुरा में अचानक मौसम ने ली करवट,पछिया हवा चलते ही कप कपि बढ़ जाने से आदमी तो आदमी जानवर भी परेशान नजर आ रहे हैं।


Body:मधेपुरा सहित कोसी प्रमंडल के इलाकों में पछिया हवा चलते ही अचानक कप कपी ठंढ इतनी बढ़ गई है कि लोंगो का जीना हराम हो गया है।हालांकि कोसी और सीमांचल के इलाकों में सदियों से हर साल ठंढ के मौसम में कप कपी व शीत लहर अपना विशाल रूप जरूर दिखाता रहा है।इसका मुख्य वजह यह है कि कोसी व सीमांचल का क्षेत्र हिमालय के अगल बगल में अवस्थित है।लेकिन इस बार बहुत पहले और एकाएक ठंढ का आना लोगों को गले नहीं उतर रहा है।अक्सर इस क्षेत्र में जनवरी के प्रथम सप्ताह में इतनी ठंढ बढ़ती थी।बता दें कि अचानक ठंढ बढ़ने के कारण खासकर शाम ढलते ही बाजार सुनसान हो जाता है, लोग बाग अपने अपने घर में दुबक जाते हैं।स्थानीय व्यवसायों का माने तो ठंढ बढ़ने का असर सामानों के बिक्री पर भी काफी हुआ है।जहां पहले दो हजार तक की बिक्री होती थी वहीं अब घटकर पांच सौ रुपये पड़ आ गया है।उल्लेखनीय बात तो यह है कि हर वक्त सड़क पर दिन रात इधर उधर विचरण करने बाली गायें ठंढ बढ़ते ही वृक्ष नीचे व दीवार के कोने में छिपकर बैठी हुई नजर आ रही है।मौसम विभाग का माने तो इस बार खासकर कोसी और सीमांचल के इलाकों में सर्वाधिक ठंढ लगने का अनुमान है।
बाइट-1-सुनील कुमार--स्थानीय।बाइट---2---रौशन कुमार राय----फल बिक्रेता।


Conclusion:मधेपुरा से रुद्रनारायण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.