मधेपुराः जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित भिरखी मिडिल स्कूल में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सह बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाषनी यादव ने मतदान केंद्र संख्या 228 पर अपना वोट डाला.
मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुभाषिनी ने कहा कि मधेपुरा उनके पिता का कर्मभूमि है. यहां की मिट्टी में उनके परिवार का तन मन धन समाहित है और जन्नत के समान है. शरद यादव ईमानदारी से मधेपुरा का विकास किए हैं. उसी का परिणाम है कि हर धर्म समुदाय के गरीब और अमीर तबके के लोग दिल खोलकर सम्मान देते हैं.
"संपूर्ण बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लोग वोट कर रहे हैं. बिहार के लोग विकास के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं. सबसे उल्लेखनीय बात तो यह है कि आजादी के बाद पहली बार गरीब, मजदूर, बेरोजगार, किसान और छोटे तबके के व्यवसायी एकजुट होकर अपनी भलाई के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं". - सुभाषिनी यादव, कांग्रेस प्रत्याशी