मधेपुरा: जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मेन गेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
क्या हैं उनकी मांगें:
- एससी-एसटी के प्रमोशन पर रोक
- रेशनलाइजेशन पर लगी रोक और विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की बहाली
- रसोई गैस के दामों में कमी
छात्रों में आक्रोश
वहीं, जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष बिट्टू कुमार रोशन ने कहा कि विश्वविद्यालय में रेशनलाइजेशन नियम जनवरी महीने से ही लागू हो चुका है. लेकिन, यहां पर प्रोफेसरों की संख्या कम कर दी गई है. इसकी वजह से छात्रों को परेशानी हो रही है. साथ ही सरकार की तरफ से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 150 रुपये की वृद्धि से आम लोग को परेशानी हो रही है. हम सभी छात्र इसका ही विरोध कर रहे हैं.