मधेपुरा: राजद का गढ़ माने जाने वाली मधेपुरा संसदीय सीट पर जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव ने रिकॉर्ड मतों से विजयी हासिल की है. डीएम नवदीप शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश ने यहां से 3 लाख 10 हजार 50 मतों से अपने चिर प्रतिद्वंदी राजद के शरद यादव को पराजित किया है. वहीं, लोजपा के पप्पू यादव तीसरे नंबर पर रहे.
जीत के बाद सर्टिफिकेट लेने पहुंचे दिनेश चंद्र यादव ने इसे पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के विकास कार्यों की लहर थी. इसीका परिणाम है कि पूरे देश में एनडीए उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. वहीं, डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और मतगणना दोनों संपन्न करायी गई.
-
बिहार के जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 सीटों पर किसने फहराया परचम
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/BSee7Utc3j
">बिहार के जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 सीटों पर किसने फहराया परचम
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 24, 2019
https://t.co/BSee7Utc3jबिहार के जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 सीटों पर किसने फहराया परचम
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 24, 2019
https://t.co/BSee7Utc3j
पप्पू यादव की बुरी हार
मधेपुरा सीट से विजयी हुए दिनेश चंद्र यादव के बाद आरजेडी के शरद यादव दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव 97 हजार 466 वोट लाकर तीसरे नम्बर रहे. एक क्लिक में देखे बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर विजयी हुए उम्मीदवारों की लिस्ट- 39 पर एनडीए एक पर कांग्रेस