मधेपुरा: जिले में कला संस्कृति और युवा विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई जिलों से प्रतिभागी पहुंचे हुए हैं.
मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में राज्य स्तरीय बालक अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए. इसमें पूरे बिहार से प्रतिभागी भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: कैमूर: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 271 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार
वैशाली ने जीत दर्ज की
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं, बिहार राज्य अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के परिणाम के बारे में मधेपुरा कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पहला मैच वैशाली बनाम शेखपुरा के बीच खेला गया. इसमें वैशाली की टीम ने 155 रनों से जीत दर्ज की.