पटना : शरद यादव ने कहा कि वह 3 तारीख को अपना नामांकन करेंगे. उनहोंने कहा कि वह आरजेडी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे और चुनाव के बाद उनकी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का आरजेडी में विलय होगा.
पटना एयरपोर्ट पर आर के सिन्हा और रविशंकर प्रसाद के समर्थकों के बीच हुए झड़प पर शरद यादव ने कहा कि 5 साल में ही बीजेपी जो अनुशासन के बड़े-बड़े दावे करती थी उसकी पोल खुल गई. बीजेपी कितनी अनुशासित पार्टी है यहां पर देखने को मिल गया. गिरिराज सिंह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो उनका आंतरिक मामला है आप उनसे ही पूछिए.
आगामी 3 तारीख को मधेपुरा लोकसभा सीट से शरद यादव नामांकन करेंगे. इस बार शरद यादव आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. मधेपुरा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद पप्पू यादव और एनडीए प्रत्याशी दिनेश चन्द्र यादव भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. तीनों ही दिग्गज नेता के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा. अब आगे यह देखना है कि किसको जनता अपना आशीर्वाद देती है.