पटना: बीते रविवार को देश की राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर घटी घटना से पूरा शहर दहल गया था. फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने देशभर में अफरा-तफरी मचा दी थी. इस हादसे में बिहार के कई लोगों की जान चली गई. जिसमें मधेपुरा जिले के मोहम्मद शाहनवाज भी शामिल थे.
भीषण अग्निकांड के हुए शिकार
बता दें कि भीषण अग्निकांड में 40 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर आयी थी. इस हादसे में बिहार के मधेपुरा के सिंघेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला के झिटकिया वार्ड 4 के रहने वाले मोहम्मद शाहनवाज भी शामिल थे. घर की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से शाहनवाज 6 महीने पहले ही अपने भाई परवेज के पास फैक्ट्री में काम करने दिल्ली गया था. अग्निकांड में परवेज भी बुरी तरीके से झुलस गया है. जिसका इलाज फिलहाल दिल्ली में चल रहा है.
परिजनों की दी गई सहायता राशि
एसडीओ वृंदा लाल ने बताया कि मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हजार रूपये दिए गए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये की सहायता भी दी गई है. एसडीओ ने कहा कि इसके अलावा सरकारी कोष से संबंधित जो भी बकाया राशि बची होगी उसे जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुहैया करा दिया जाएगा.