मधेपुरा: मधेपुरा के जजहट सबैला में सात घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. बता दें कि सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के जजहट सबैला पंचायत अंतर्गत झिटकिया वार्ड संख्या दो में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 7 लोगों का घर जलकर राख हो गया. लोग घर में सोए हुए थे. आग की तपिश से आंख खुली. जिसके बाद सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी आनन-फानन में घर से निकल कर आग बुझाने लगे.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: थ्रेसर से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में लगी आग
काफी संख्या में लोग पहुंचे
वहीं आसपास के लोगों ने मस्जिद से आग लगने का ऐलान भी किया. देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोग पहुंचे और बुझाने में मदद करने लगे. लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. घर से ऊपर गुजर रहे बिजली के तार गिरने के बाद लोग दूर रहें. वहीं तब तक सिंहेश्वर मधेपुरा दोनों जगहों से एक बड़ी और एक छोटी दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
कई लोगों के घर जले
इस आग में प्रकाश पासी, शंभू पासी, विकास कुमार, प्रदीप पासी, कृष्णा पासी, अरुण पासी, सुनील पासी के घर के सभी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये. घर में कपड़ा, अनाज सहित नगद 50 हजार और खाने-पीने का राशन जलकर राख हो गया. इस बाबत पंचायत समिति ने कहा कि सभी का पूरी तरह जलकर राख हो गया है. इन लोगों के सरकार की ओर से सहायता राशि मिलनी चाहिए.