ETV Bharat / state

मधेपुराः जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या - madhepura latest news

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्राही ओपी के जीवछपुर गांव में गोली मारकर 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है.

VA
VA
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:05 AM IST

मधेपुराः जिले में जमीन विवाद में राष्ट्रपति से सम्मानित 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी और डीजीपी से की थी. फिर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. नतीजतन रिटायर्ड फौजी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

सदर थाना क्षेत्र का मामला
घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्राही ओपी के जीवछपुर गांव की है. जहां शनिवार की रात रिटायर्ड फौजी सियाराम यादव घर में सो रहे थे. तभी रात करीब 12 बजे बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें बाहर बुलाया. वो जैसे ही बाहर गए बदमाशों ने उनके सिर में बंदूक सटा कर गोली मार दी. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.

जमीन विवाद का कोर्ट में हो गया था फैसला
मृतक के पुत्र अनुज कुमार यादव का ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था. मामला कार्ट में गया. कोर्ट ने सियाराम यादव फैसला सुना दिया. फिर भी दूसरे पक्ष दुश्मनी पाले हुए था और आए दिन विवाद करता रहता था.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता शौकत अली ने बताया कि नीतीश सरकार अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ रही हैं. लेकिन प्रशासन और सरकार इनपर लगाम नहीं लगा पा रहा है.

मधेपुराः जिले में जमीन विवाद में राष्ट्रपति से सम्मानित 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी और डीजीपी से की थी. फिर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. नतीजतन रिटायर्ड फौजी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

सदर थाना क्षेत्र का मामला
घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्राही ओपी के जीवछपुर गांव की है. जहां शनिवार की रात रिटायर्ड फौजी सियाराम यादव घर में सो रहे थे. तभी रात करीब 12 बजे बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें बाहर बुलाया. वो जैसे ही बाहर गए बदमाशों ने उनके सिर में बंदूक सटा कर गोली मार दी. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.

जमीन विवाद का कोर्ट में हो गया था फैसला
मृतक के पुत्र अनुज कुमार यादव का ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था. मामला कार्ट में गया. कोर्ट ने सियाराम यादव फैसला सुना दिया. फिर भी दूसरे पक्ष दुश्मनी पाले हुए था और आए दिन विवाद करता रहता था.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता शौकत अली ने बताया कि नीतीश सरकार अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ रही हैं. लेकिन प्रशासन और सरकार इनपर लगाम नहीं लगा पा रहा है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.