मधेपुरा: पुलिस ने उत्तर बिहार का आतंक कहे जाने वाले पांचू दास सहित पांच कुख्यात अपराधी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों पर 38 संगीन मामले दर्ज है, जिसमें उतरी बिहार के मधेपुरा, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णियां और खगड़िया पुलिस को इनकी तलाश थी. एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से पांचू दास और उनके गिरोह के चार कुख्यात अपराधी को दो कट्टा, एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और लूट की 71 हजार रुपये के साथ साथ आपराधिक घटना में उपयोग होने वाली तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में पांचू दास, कन्हैया यादव, मधु यादव, अमित कुमार और रत्नेश यादव शामिल है.
गिरफ्तार अपराधियों पर हत्या और अपहरण सहित कई मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना पांचू दास पर लूट, हत्या, अपहरण, डकैती समेत आर्म्स एक्ट के 24 मामले दर्ज हैं. जबकि कन्हैया यादव पर 12, मधु यादव Qj अमित कुमार पर सुपौल के पिपरा में एक, जबकि अपराधियों को पनाह देने के साथ साथ हथियार रखने के आरोप में रत्नेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- अगली क्लास में प्रमोट होंगे कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चे
अपराधियों ने कई मामलों में स्वीकारी संलिप्तता
एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सभी गिरफ्तार अपराधी सुपौल ज़िले के जदिया में एटीएम गार्ड की हत्या कर 45 लाख रुपये की लूट, किराना व्यवसायी की गोली मार कर हत्या करने और मधेपुरा के सिंहेश्वर बाजार में बैंक कर्मी से 6 लाख रुपये की लूट सहित कई अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी होने से उत्तर बिहार के खासकर मधेपुरा, पूर्णियां, सहरसा, सुपौल, खगड़िया और कटिहार जिलों में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगा.