ETV Bharat / state

मधेपुरा: ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार - Superintendent of Police Sanjay Kumar

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस घटना में फरार चल रहे अपराधी मोहम्मद शोएब को उसके निवास स्थान सहरसा के नरियार से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

मधेपुरा
मधेपुरा
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:24 PM IST

मधेपुरा: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर में कुछ दिन पहले एक ज्वेलरी दुकान में हुए लूट कांड मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस इस मामले में दो अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

मामला जिला मुख्यालय स्थित मां ज्वेलर्स नाम के एक ज्वेलरी दुकान से लूट और गोलीबारी का है. पुलिस के लिए ये घटना चुनौती बनी हुई थी. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक महीना पहले भावेश नाम के एक आरोपी और लाइनर को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को मुख्य आरोपी मोहम्मद शोएब को उसके निवास स्थान सहरसा से गिरफ्तार किया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पुलिस ने दिखाई मानवता: दूल्हे को हथकड़ी लगाकर मंडप तक पहुंचाया, दुल्हन ने लौटायी बारात

आरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस घटना में फरार चल रहे अपराधी मोहम्मद शोएब को उसके निवास स्थान सहरसा के नरियार से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक पीड़ित व्यवसाई की तरफ से लूट की राशि की जानकारी नहीं दी गई है.

मधेपुरा: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर में कुछ दिन पहले एक ज्वेलरी दुकान में हुए लूट कांड मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस इस मामले में दो अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

मामला जिला मुख्यालय स्थित मां ज्वेलर्स नाम के एक ज्वेलरी दुकान से लूट और गोलीबारी का है. पुलिस के लिए ये घटना चुनौती बनी हुई थी. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक महीना पहले भावेश नाम के एक आरोपी और लाइनर को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को मुख्य आरोपी मोहम्मद शोएब को उसके निवास स्थान सहरसा से गिरफ्तार किया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पुलिस ने दिखाई मानवता: दूल्हे को हथकड़ी लगाकर मंडप तक पहुंचाया, दुल्हन ने लौटायी बारात

आरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस घटना में फरार चल रहे अपराधी मोहम्मद शोएब को उसके निवास स्थान सहरसा के नरियार से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक पीड़ित व्यवसाई की तरफ से लूट की राशि की जानकारी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.