मधेपुराः जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र से गायब हुए युवक का अब तक कुछ सुराग नहीं मिल सका है. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. युवक का अब तक पता नहीं चलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
23 मार्च को लापता हुआ था युवक
दरअसल, बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गमैल पंचायत वार्ड संख्या-10 से 23 मार्च की संध्या के बाद 18 वर्षीय पप्पू कुमार लापता हो गया था. इसके बाद 24 मार्च को सगे संबंधियों के यहां पता लगाने के बाद जब लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला तब बिहारीगंज थाना में इसकी लिखित सूचना दी गई. लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जिससे आक्रोशित होकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिहारीगंज में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज मुख्य सड़क को घंटों जाम कर उग्र प्रदर्शन किया.
आनन-फानन में पहुंचे बीडीओ
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार और थानाध्यक्ष अरुण कुमार आनन-फानन में पहुंचे और लोगों को आश्ववासन देकर उन्हें शांत कराया. थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्दी युवक को ढूंढ निकाला जाएगा.