मधेपुरा: मधेपुरा लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार शरद यादव पर जेडीयू ने तंज कसा है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि शरद यादव इस बार चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि अपनी प्रतिष्ठा व जमानत बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं. इसीलिये वो रात-दिन प्रचार में लगे हुये हैं.
निखिल मंडल ने दावा किया कि एनडीए उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव के सामने जाप कैंडिडेट पप्पू यादव और राजद प्रत्याशी शरद यादव का कोई वजूद नहीं है. शरद यादव और पप्पू यादव के बीच दूसरे नम्बर पर आने के लिए जद्दोजहद हो रही है.
मधेपुरा में सीएम कर रहे हैं कैंप
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी को हराने के लिए नहीं, बल्कि अपने एनडीए उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव को जिताने के लिए कैम्प कर रहे हैं. बता दें कि 10 अप्रैल से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा में चुनावी प्रचार के तहत कैम्प कर रहे हैं. जदयू प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि प्रथम चरण के हुए चुनाव में सभी चारों सीट पर एनडीए के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत रहे हैं.