ETV Bharat / state

मधेपुरा कॉलगर्ल मामला: DIG का दावा- SDPO ने ही DSP के खिलाफ रची थी साजिश - DSP Amarkant Choubey

मधेपुरा कॉलगर्ल मामले ने यू-टर्न ले लिया है. अब DIG ने दावा किया है कि SDPO ने डीएसपी अमरकांत चौबे (DSP Amarkant Choubey) को फंसाने के लिए ये साजिश रची थी. इससे पहले मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी थी. जांच रिपोर्ट में और भी सनसनीखेज खुलासा हा सकता है.

मधेपुरा कॉलगर्ल मामला
मधेपुरा कॉलगर्ल मामला
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 9:51 PM IST

मधेपुरा: डीएसपी अमरकांत चौबे (Madhepura SP Mobile Theft Case) के पास से चोरी हुआ SP का मोबाइल कॉलगर्ल के पास बरामद हुआ था. जिसके बाद मामले को लेकर खूब बवाल मचा. आरोप लगा कि 300 रुपये प्रति घंटे पर आई कॉल गर्ल को रुपया नहीं मिला तो उसने मोबाइल की चोरी कर ली. अब इस मामले में नया मोड़ ले लिया है. दरअसल, सुपर कॉप के नाम से मशहूर ने डीआईजी शिवदीप लांडे (DIG Shivdeep Lande) ने दावा किया है कि DSP को फंसाया जा रहा है. इन सबके पीछे SDPO की साजिश है.

यह भी पढ़ें: माजरा क्या है..! कॉल गर्ल सप्लायर के पास मिला मधेपुरा SP का मोबाइल

मोबाइल की चोरी से शुरू हुआ विवाद: दरअसल, मधेपुरा एसपी छुट्टी पर थे. ऐसे में मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे (DSP Amarkant Choubey) को एसपी का चार्ज मिला था. इसी दौरान एसपी के नाम से आवंटित सरकारी मोबाइल चोरी हो गया. मोबाइल की खोज के लिए नबंर को सर्विलांस पर डाला गया. मोबाइल एक महिला के पास बरामद हुआ, जो एक कॉल गर्ल सप्लायर थी. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें दावा किया गया कि यह वीडियो पुलिस विभाग के किसी वरीय अधिकारी के कार्यालय में बनाया गया है.

वायरल वीडियो के बाद मचा था बवाल: वायरल वीडियो में महिला ने दावा किया कि वह मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर एक लड़की को भेजी थी, जिसने यह मोबाइल चोरी कर उसे दिया था. महिला का दावा था कि वह पुलिस अधिकारी को लड़कियों का स्पलाय करती रही है. वह यहां चार बार लड़की भेज चुकी है. उसने बताया कि 300 रुपये प्रति घंटे के दर पर वह साहब के यहां लड़की भेजती थी. वीडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया.

जिसके बाद मामले की जांच के लिए DIG शिवदीप लांडे ने एक टीम गठित की थी. अब इस मामले में साजिशकर्ता SDPO की इंट्री हई है. हालांकि, अब तक स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा रहा है. जांच पूर्ण होने के बाद ही सारी तस्वीर सामने आ पाएंगी.

मधेपुरा: डीएसपी अमरकांत चौबे (Madhepura SP Mobile Theft Case) के पास से चोरी हुआ SP का मोबाइल कॉलगर्ल के पास बरामद हुआ था. जिसके बाद मामले को लेकर खूब बवाल मचा. आरोप लगा कि 300 रुपये प्रति घंटे पर आई कॉल गर्ल को रुपया नहीं मिला तो उसने मोबाइल की चोरी कर ली. अब इस मामले में नया मोड़ ले लिया है. दरअसल, सुपर कॉप के नाम से मशहूर ने डीआईजी शिवदीप लांडे (DIG Shivdeep Lande) ने दावा किया है कि DSP को फंसाया जा रहा है. इन सबके पीछे SDPO की साजिश है.

यह भी पढ़ें: माजरा क्या है..! कॉल गर्ल सप्लायर के पास मिला मधेपुरा SP का मोबाइल

मोबाइल की चोरी से शुरू हुआ विवाद: दरअसल, मधेपुरा एसपी छुट्टी पर थे. ऐसे में मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे (DSP Amarkant Choubey) को एसपी का चार्ज मिला था. इसी दौरान एसपी के नाम से आवंटित सरकारी मोबाइल चोरी हो गया. मोबाइल की खोज के लिए नबंर को सर्विलांस पर डाला गया. मोबाइल एक महिला के पास बरामद हुआ, जो एक कॉल गर्ल सप्लायर थी. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें दावा किया गया कि यह वीडियो पुलिस विभाग के किसी वरीय अधिकारी के कार्यालय में बनाया गया है.

वायरल वीडियो के बाद मचा था बवाल: वायरल वीडियो में महिला ने दावा किया कि वह मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर एक लड़की को भेजी थी, जिसने यह मोबाइल चोरी कर उसे दिया था. महिला का दावा था कि वह पुलिस अधिकारी को लड़कियों का स्पलाय करती रही है. वह यहां चार बार लड़की भेज चुकी है. उसने बताया कि 300 रुपये प्रति घंटे के दर पर वह साहब के यहां लड़की भेजती थी. वीडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया.

जिसके बाद मामले की जांच के लिए DIG शिवदीप लांडे ने एक टीम गठित की थी. अब इस मामले में साजिशकर्ता SDPO की इंट्री हई है. हालांकि, अब तक स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा रहा है. जांच पूर्ण होने के बाद ही सारी तस्वीर सामने आ पाएंगी.

Last Updated : Sep 7, 2022, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.