ETV Bharat / state

विधायक नरेंद्र नारायण यादव आज भी लगाते हैं जनता दरबार, विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र में हैं एक्टिव - विधायक नरेंद्र नारायण यादव का जनता दरबार

मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव अपने पैतृक गांव बाला टोल में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का सामाधन करते हैं.

MLA Narendra Narayan Yadav
MLA Narendra Narayan Yadav
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 4:38 PM IST

मधेपुरा: जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव अपने पैतृक गांव बाला टोल में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का सामाधन करते हैं. नरेन्द्र नारायण यादव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी के साथ साथ जनता दरबार में आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखते हैं. वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहते हैं. यही कारण है कि जिले में विकास कार्य तेजी चल रहा है.

यह भी पढ़ें:- विधान परिषद के बाहर आनंद किशोर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर RJD ने किया हंगामा

बता दें कि, विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत आज से पांच दशक पूर्व पंचायत के मुखिया पद से कि थी. इसके बाद वो प्रखंड प्रमुख बने फिर 1990 से लेकर अब तक लागातार आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. इस दौरान नरेंद्र नारायण यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में इस बार छोड़कर (यानी 2005 से लेकर 2015) तक कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन रहे. फिर भी जब मधेपुरा आते थे, तो अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते रहे.

यह भी पढ़ें:- जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च

मधेपुरा और भागलपुर के बीच 7 किलोमीटर के पुल निर्माण की मिली स्वीकृति
सबसे खास बात यह है कि जिस समय नरेंद्र नारायण यादव पंचायत के मुखिया हुआ करते थे, उसी समय से जनता दरबार अपने घर पर लगाया करते थे. यह सिलसिला विधायक और मंत्री बनने तक आज भी जारी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मधेपुरा और भागलपुर के बीच फुलौत में कोसी नदी पर लगभग 7 किलोमीटर के पुल निर्माण की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा मिल गई है और निर्माण कार्य प्रारंभ भी होने वाला है. उन्होंने कहा कि अब भागलपुर के एनएच-31 बिहपुर से लेकर एनएच 106 मधेपुरा होते हुए सुपौल के वीरपुर स्थित फोर लेन से सीधा जुड़ जाएगा. विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि पुल और एनएच बन जाने से भागलपुर से लेकर सुपौल तक का इलाका व्यवसायिक दृष्टिकोण से खुशहाल हो जाएगा.

मधेपुरा: जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव अपने पैतृक गांव बाला टोल में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का सामाधन करते हैं. नरेन्द्र नारायण यादव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी के साथ साथ जनता दरबार में आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखते हैं. वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहते हैं. यही कारण है कि जिले में विकास कार्य तेजी चल रहा है.

यह भी पढ़ें:- विधान परिषद के बाहर आनंद किशोर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर RJD ने किया हंगामा

बता दें कि, विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत आज से पांच दशक पूर्व पंचायत के मुखिया पद से कि थी. इसके बाद वो प्रखंड प्रमुख बने फिर 1990 से लेकर अब तक लागातार आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. इस दौरान नरेंद्र नारायण यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में इस बार छोड़कर (यानी 2005 से लेकर 2015) तक कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन रहे. फिर भी जब मधेपुरा आते थे, तो अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते रहे.

यह भी पढ़ें:- जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च

मधेपुरा और भागलपुर के बीच 7 किलोमीटर के पुल निर्माण की मिली स्वीकृति
सबसे खास बात यह है कि जिस समय नरेंद्र नारायण यादव पंचायत के मुखिया हुआ करते थे, उसी समय से जनता दरबार अपने घर पर लगाया करते थे. यह सिलसिला विधायक और मंत्री बनने तक आज भी जारी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मधेपुरा और भागलपुर के बीच फुलौत में कोसी नदी पर लगभग 7 किलोमीटर के पुल निर्माण की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा मिल गई है और निर्माण कार्य प्रारंभ भी होने वाला है. उन्होंने कहा कि अब भागलपुर के एनएच-31 बिहपुर से लेकर एनएच 106 मधेपुरा होते हुए सुपौल के वीरपुर स्थित फोर लेन से सीधा जुड़ जाएगा. विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि पुल और एनएच बन जाने से भागलपुर से लेकर सुपौल तक का इलाका व्यवसायिक दृष्टिकोण से खुशहाल हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.