ETV Bharat / state

STF ने कुख्यात मिथलेश यादव को किया गिरफ्तार, मधेपुरा से आकर पटना में बसाया था अड्डा - ईटीवी बिहार न्यूज

मधेपुरा का कुख्यात मिथलेश यादव गिरफ्तार (Crime In Madhepura) हो गया है. बिहार एसटीएफ ने उसे पटना से दबोचा है. आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. उसके पास से दो लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Mithlesh Yadav Arrested
Mithlesh Yadav Arrested
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 9:00 PM IST

मधेपुरा/पटना : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा मधेपुरा जिले के कुख्यात वांछित अपराधी मिथलेश यादव को गिरफ्तार (Mithlesh Yadav Arrested) किया गया है. पटना के दानापुर इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने मिथलेश यादव को गिरफ्तार किया है. इस दौरान टीम ने उसके कब्जे से दो लाख रुपये नगद भी बरामद किया है. कहा जा रहा है कि वह पटना में क्राइम की प्लानिंग करता था.

ये भी पढ़ें - मधेपुरा में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लूट के दौरान अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम




मिथलेश यादव पर कई धाराओं के तहत मामला : एसटीएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार वांछित अपराधी मिथलेश यादव के खिलाफ मधेपुरा थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस इस अपराधी को लंबे समय से तलाश कर रही थी. इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने मिथलेश को दबोच लिया. फिलहाल गिरफ्त में आये वांछित अपराधी मिथलेश यादव से एसटीएफ की टीम सख्ती से पूछताछ कर रही है. उसके साथ और कौन-कौन वारदातों में शामिल रहा है, एसटीएफ उससे उगलवाने में लगी है.



दरअसल, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा लगातार नक्सलियों और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज वांछित अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. मिथलेश यादव के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें आर्म्स एक्ट से लेकर यूएपीए एक्ट लगा हुआ है.

मधेपुरा/पटना : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा मधेपुरा जिले के कुख्यात वांछित अपराधी मिथलेश यादव को गिरफ्तार (Mithlesh Yadav Arrested) किया गया है. पटना के दानापुर इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने मिथलेश यादव को गिरफ्तार किया है. इस दौरान टीम ने उसके कब्जे से दो लाख रुपये नगद भी बरामद किया है. कहा जा रहा है कि वह पटना में क्राइम की प्लानिंग करता था.

ये भी पढ़ें - मधेपुरा में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लूट के दौरान अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम




मिथलेश यादव पर कई धाराओं के तहत मामला : एसटीएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार वांछित अपराधी मिथलेश यादव के खिलाफ मधेपुरा थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस इस अपराधी को लंबे समय से तलाश कर रही थी. इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने मिथलेश को दबोच लिया. फिलहाल गिरफ्त में आये वांछित अपराधी मिथलेश यादव से एसटीएफ की टीम सख्ती से पूछताछ कर रही है. उसके साथ और कौन-कौन वारदातों में शामिल रहा है, एसटीएफ उससे उगलवाने में लगी है.



दरअसल, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा लगातार नक्सलियों और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज वांछित अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. मिथलेश यादव के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें आर्म्स एक्ट से लेकर यूएपीए एक्ट लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.