मधेपुरा: जिले में आगामी माह से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जएगा. इस कार्यक्रम में नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुरहो पीएचसी के बीएचएम ,बीसीएम और पर्यवेक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चला रहे हैं.
गर्भवती महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण
इस बाबत बीएचएम संतोष कुमार ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जहां आरआई की स्थिति संतोषजनक नहीं है. इसलिए वहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन कर आरआई को सुदृढ़ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और टीकाकरण से वंचीत बच्चों को टीके लगाये जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रात दिन तैयारी में जुटे हुए हैं.
चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा अभियान
बताया जा रहा है कि इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग ने चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को शहर और गांव में कर्मियों को घर-घर भेजकर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है. मुरहो पीएचसी के बीएचएम ने बताया कि कार्यक्रम दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से चलाया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के डीएम नवदीप शुक्ला और सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव सबी कर्मियों को पहले ही आवश्यक निर्देश दे चुकें है. उन्होंने कहा कि धुरगांव स्वास्थ्य उप केंद्र के एएनएम नीलम कुमारी,फैसलेटर बंदना कुमारी सर्वे और ड्यूलिस्ट तैयार कर रही.