ETV Bharat / state

मधेपुरा: टीकाकरण के लिए आगामी माह से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग ने चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को शहर और गांव में कर्मियों को घर-घर भेजकर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है.

मधेपुरा
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:00 AM IST

मधेपुरा: जिले में आगामी माह से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जएगा. इस कार्यक्रम में नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुरहो पीएचसी के बीएचएम ,बीसीएम और पर्यवेक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चला रहे हैं.

गर्भवती महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण
इस बाबत बीएचएम संतोष कुमार ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जहां आरआई की स्थिति संतोषजनक नहीं है. इसलिए वहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन कर आरआई को सुदृढ़ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और टीकाकरण से वंचीत बच्चों को टीके लगाये जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रात दिन तैयारी में जुटे हुए हैं.

आगामी माह से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम

चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा अभियान
बताया जा रहा है कि इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग ने चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को शहर और गांव में कर्मियों को घर-घर भेजकर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है. मुरहो पीएचसी के बीएचएम ने बताया कि कार्यक्रम दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से चलाया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के डीएम नवदीप शुक्ला और सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव सबी कर्मियों को पहले ही आवश्यक निर्देश दे चुकें है. उन्होंने कहा कि धुरगांव स्वास्थ्य उप केंद्र के एएनएम नीलम कुमारी,फैसलेटर बंदना कुमारी सर्वे और ड्यूलिस्ट तैयार कर रही.

मधेपुरा
संतोष कुमार, मुरहो पीएचसी, बीएचएम

मधेपुरा: जिले में आगामी माह से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जएगा. इस कार्यक्रम में नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुरहो पीएचसी के बीएचएम ,बीसीएम और पर्यवेक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चला रहे हैं.

गर्भवती महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण
इस बाबत बीएचएम संतोष कुमार ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जहां आरआई की स्थिति संतोषजनक नहीं है. इसलिए वहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन कर आरआई को सुदृढ़ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और टीकाकरण से वंचीत बच्चों को टीके लगाये जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रात दिन तैयारी में जुटे हुए हैं.

आगामी माह से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम

चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा अभियान
बताया जा रहा है कि इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग ने चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को शहर और गांव में कर्मियों को घर-घर भेजकर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है. मुरहो पीएचसी के बीएचएम ने बताया कि कार्यक्रम दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से चलाया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के डीएम नवदीप शुक्ला और सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव सबी कर्मियों को पहले ही आवश्यक निर्देश दे चुकें है. उन्होंने कहा कि धुरगांव स्वास्थ्य उप केंद्र के एएनएम नीलम कुमारी,फैसलेटर बंदना कुमारी सर्वे और ड्यूलिस्ट तैयार कर रही.

मधेपुरा
संतोष कुमार, मुरहो पीएचसी, बीएचएम
Intro:मधेपुरा ज़िले में इंद्र धनुष कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुरहो पीएचसी के बीएचएम ,बीसीएमऔर पर्यवेक्षक खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चला रखे हैं।


Body:मधेपुरा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जहां आरआई की स्थिति संतोषजनक नहीं है वैसे जगहों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन कर आरआई को सुदृढ़ करने के साथ साथ टीके से वंचित बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को जानलेवा व गंभीर बीमारी से बचाव के लिए टीके लगाये जाएंगे।इंद्र धनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रात दिन तैयारी में जुटे हुए हैं।इसी सिलसिले में आज मुरहो पीएचसी के बीएचएम संतोष कुमार,बीसीएम यशोदा भारती और पर्यवेक्षक आरसी वर्मन ने मधेपुरा प्रखंड के धुरगांव सहित दर्जनों पंचायत में चल रहे तैयारी का जायजा लिया तथा आंगनबाड़ी सेविका, महिला आशा कार्यकर्ता को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया।बीएचएम संतोष कुमार ने बताया कि इंद्र धनुष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि पिछड़े तथा गरीब तबके के बच्चे व गर्भवती महिला जानकारी के अभाव में जानलेवा बीमारी से बचाव का टीका समय पर नहीं ले पाते हैं।इसलिए सरकार ने वैसे बच्चे व महिलाओं को उनके घर और टोले पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भेजकर टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि संपूर्ण ज़िले में ये इंद्र धनुष कार्यक्रम दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसके लिए मधेपुरा के डीएम नवदीप शुक्ला और सिविल सर्जन डॉ0सुभाषचंद्र श्रीवास्तव भी हम तमाम कर्मियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश पहले ही दे चुके हैं।उन्होंने कहा कि धुरगांव स्वास्थ्य उप केंद्र के एएनएम नीलम कुमारी,फ़ैसलेटर बंदना कुमारी सर्वे और ड्यूलिस्ट तैयार कर रही है, ताकि टीकाकरण में कोई परेशानी नहीं हो सके ।बाइट---1-----संतोष कुमार--बीएचएम मुरहो मधेपुरा।


Conclusion:मधेपुरा से रुद्रनारायण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.