मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र (Murliganj Police Station) के रामपुर का रहने वाला पप्पू स्वर्णकार 5 दिनों से गायब था. जिसका शव शनिवार को गांव की बांसवारी में मिला. लापता युवक का शव (Missing Youth Body Found) मिलने पर परिजन और बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव: सम्राट चौधरी ने कहा- लालू बेअसर, दोनों सीटों पर जीतेगा NDA
परिजनों का आरोप है कि लेनदेन को लेकर गांव के ही दीपक कुमार के द्वारा पप्पू स्वर्णकार को फोन कर बुलाया गया था. उसी के बाद से वह गायब था. आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-107 सहरसा-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
इस दौरान मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव देव किशोर यादव ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि कथित रूप से सुशासन की ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. इस सरकार में जनता सुरक्षित नहीं है. प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे.
पुलिस की तरफ से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बावजूद लोगों ने जाम नहीं हटाया. आक्रोशित ग्रामीण वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिससे घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी. वहीं वरीय अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला: FSL की टीम ने लिया सैंपल, अबतक 3 गिरफ्तार