मधेपुरा : एक साथ चार कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद डीएम, एसपी खुद सड़क पर उतरे और मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला. अधिकारियों ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का जो पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, सदर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में जितनी जांच हो रही है उतनी ही अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. वर्तमान में चार कोरोना मरीजों का इलाज मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चार मरीजों में एक मरीज और एक रोगी कर्पूरी चौक का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा के चौसा बाजार में देर रात लगी आग, पुलिस कर्मियों ने बुझाया
डीएम और एसपी ने समाहरणालय गेट से लेकर मॉल, होटल, किराना दुकान सहित सभी तरह के छोटे और बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सघन रूप से जांच किया. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं लगाने वाले दूकानदरों से जुर्माना भी वसूला. डीएम श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.