मधेपुरा: बिहार में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके चलते प्रशासन द्वारा लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने और चेहरे पर मास्क लगाने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही मास्क जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना केस से रिक्शा चालकों की बढ़ी मुसीबत
रविवार को डीएम श्याम बिहारी मीणा मधेपुरा में सड़क पर निकले. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इस दौरान डीएम ने एक बच्चे को मास्क पहनकर सब्जी बेचते देखा तो ताली बजाकर उसका अभिवादन किया.
मास्क को समझें मित्र
डीएम ने सब्जी विक्रेता से अपील करते हुए कहा "जो लोग बगैर मास्क के सब्जी खरीदने आते हैं उन्हें सब्जी नहीं दें. अगर समाज के सभी लोग मास्क पहनने लगें तो दो माह के अंदर कोरोना को हम हरा देंगे."
"मास्क को दुश्मन नहीं, परम् मित्र समझें. जो मास्क पहने वही स्मार्ट, सुंदर और सामाजिक व्यक्ति है. जो मास्क नहीं पहने वह असामाजिक व्यक्ति है. इसलिए ऐसे व्यक्ति का सामाजिक रूप से बहिष्कार करें. मधेपुरा में लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 106 कोरोना संक्रमित मिले हैं."- श्याम बिहारी मीणा, डीएम, मधेपुरा
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने लगे हैं लोग
डीएम की पहल का असर शहरी और ग्रामीण इलाकों में दिखने लगा है. करीब 90 प्रतिशत लोग सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने लगे हैं. सड़क पर बगैर मास्क के वाहन चलाने वालों और आम लोगों को रोककर डीएम ने हिदायत देकर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- PMCH का एक और कारनामा: जिंदा मरीज के परिजनों को सौंप दी दूसरे की लाश