मधेपुरा: जिले में बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. पूरा शहर लगभग पानी-पानी हो गया है. निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. हर जगह जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
बारिश के पानी में पूरा शहर जलमग्न
मधेपुरा में एसडीओ कार्यालय के मुख्य द्वार समेत शहर के हर लगभग हर मोहल्ला एक ही बारिश में पानी-पानी हो गया है. कहीं भी पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. जिला मुख्यालय में भले ही नाला निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये की निकासी की जाती रही है. लेकिन एक भी नाला से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. इसके कारण आज मधेपुरा नगर परिषद एक ही बारिश में पानी पानी हो गया है.
सरकार और नगर परिषद के प्रति लोगों में आक्रोश
एसडीओ कार्यालय आने में कर्मी सहित आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पर रही है. जब एसडीओ कार्यालय के मुख्य द्वार से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है तो अन्य जगहों पर जमे पानी की निकासी कैसे हो पाएगी? ये सोचनीय विषय है. शहर में जल-जमाव से परेशान लोगों में सरकार और नगर परिषद के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
'नाला को सुदृढ़ करने की जरूरत'
नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी ने कहा कि वार्ड पार्षदों के साथ विचार विमर्श कर मास्टर प्लान बनाकर नाला को दुरुस्त किया जाएगा. ताकि पानी का निकासी आसानी से हो सके. उन्होंने कहा कि मधेपुरा शहर के दोनों तरफ नदी बारहों मास बहती है. इसलिए पानी निकासी में दिक्कत नहीं है. नाला को सुदृढ़ करने की जरूरत है. अब देखने वाली बात कि कब तक पानी से निकासी की व्यवस्था हो पाती है.