मधेपुरा: मधेपुरा के सिंहेश्वर में पेट्रोल पम्प के नोजल मैन से हथियार के बल पर दिन दहाड़े 1 लाख 68 हजार रुपये की लूट (loot on petrol pump) की गई है. बाबा सिंहेश्वर फ्यूल सेंटर पेट्रोल पम्प में इस घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें- बेतिया में हथियार के बल पर दिनदहाड़े साढ़े 5 लाख की लूट
बंदूक की नोंक पर लूट
नोजल मैन से हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इन दिनों सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. दिनदहाड़े विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस के द्वारा सिर्फ आवेदन लेकर एफआईआर करने का कार्य ही किया जा रहा है. अपराधियों पर अंकुश लगाना तो दूर अपराधियों का पता लगाने में भी पुलिस काफी पीछे है. जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
अपराधियों के हौसले बुलंद
अपराधियों ने इससे पहले भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. दो दिन पूर्व एक रिटायर्ड शिक्षक से 98 हजार रुपये छीन लिए गए. शरीर पर केमिकल छिड़क कर दिनदहाड़े मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास से छिनतई कर अपराधी आराम से भाग गए. वहीं ये दूसरी लूट की बड़ी घटना है. इस घटना में हथियार के बल पर गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे एनएच 106 अंतर्गत पिपरा रोड स्थित बाबा सिंहेश्वर फ्यूल सेंटर के नोजल मैन से हथियार से लैस अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
'उक्त घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.'- रामेश्वर साफी, थानाध्यक्ष
पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया
इस बाबत पेट्रोल पंप मैनेजर लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वैद्यनाथ चौधरी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि गुरुवार को वे ड्यूटी पर तैनात थे. उसी क्रम में लगभग साढ़े 11 बजे पंप पर पिपरा की ओर से बिना नम्बर की एक लाल रंग की बाइक से तीन अपराधी आये और आते ही पम्प पर कार्य कर रहे नोजल मैन रोहित कुमार और कृष्ण कुमार को हथियार का भय दिखाकर पैसे लूट लिए. एक लाख 64 हजार 952 रुपया बैग में थी जिसे लेकर अपराधी सिंहेश्वर की ओर भाग गये. मैनेजर ने बताया कि सभी अपराधियों का चेहरा मास्क से ढका हुआ था. एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था. जिस वजह से अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें- छपरा में बदमाशों का हौसला बुलंद, CSP केंद्र से हथियार के बल पर 2 लाख रुपये की लूट