मधेपुरा: जिले में भू-माफियाओं का गिरोह सक्रीय है. जिला कृषि कार्यालय परिसर की सरकारी जमीन पर रातों-रात भू-माफियाओं ने घेराबंदी कर जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसको लेकर कृषि पदाधिकारी ने डीएम, एसपी, एसडीएम और अंचल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा में भू-माफियाओं ने जिला कृषि कार्यालय और डीआरसीसी कार्यालय और बंगला स्कूल के बगल की जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि कार्यालय के सामने पार्किंग एरिया को रात के अंधेरे में दीवार और बांस-बल्ले से अज्ञात भू-माफियाओं ने घेर कर कब्जा कर लिया है.
ये भी पढें: कांग्रेस नेता भरत सिंह का दावा- बिहार कांग्रेस में होगी बड़ी टूट, 11 विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी
अंचल अधिकारी ने बताया कि जमीन कब्जा करने वाले से कागजात की मांग की गई है. लेकिन अभी तक उनके तरफ से कोई का कागजात नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.