मधेपुराः देश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में काफी भय व्याप्त है. सरकार बचाव और जागरुकता को लेकर हर स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क खरीदने के लिए दवा दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान खुदरा विक्रेताओं ने मास्क की कालाबाजारी होने का आरोप लगाया है.
जिले में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग बड़ी संख्या में मास्क खरीद रहे हैं. लेकिन अब मधेपुरा की दवा दुकानों में ही मास्क की कमी हो गई है. जिसके कारण लोग दवा दुकानों का चक्कर काटने को मजबूर हैं.
डेढ़ सौ में मिल रहा पचास रुपये का मास्क
मास्क के लिए दवा दुकान पर पहुंचे लोगों ने बताया कि वे मास्क के लिए कई दुकानों पर गए, लेकिन मास्क नहीं मिल रहा है. मधेपुरा में मास्क नहीं मिला तो सहरसा से पचास रुपये का मास्क डेढ़ सौ रुपये में खरीदकर लाये हैं.
लोगों में भय का माहौल
वहीं, दवा दुकानदार कहते हैं कि मास्क खत्म हो गया है, दो-चार दिन बाद आएगा. कंपनी को ऑर्डर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस तरह ताबड़तोड़ तरीके से टीवी चैनल और सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के संबंध में खबरें दिखाई जा रही हैं, उसी तेजी से लोगों में भय का माहौल भी बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री की अपील- कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क और सावधान रहें
मास्क की हो रही कालाबाजारी
दुकानदार ने यह भी कहा कि पहले जो मास्क हम लोग बीस रुपये में थोक विक्रेता से खरीदकर लाते थे, वही मास्क आज चालीस से पचास रुपये में मिलता है. उन्होंने यह भी कहा कि मास्क की जमकर कालाबाजारी हो रही है. कुछ थोक और खुदरा दवा विक्रेता मनमाने दामों में चोरी छुपे मास्क बेच रहे हैं.