मधेपुरा: जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने शरद यादव पर बड़ा हमला बोला है. निखिल आनंद ने कहा कि शरद यादव 45 साल की राजनीति में केवल दूसरे के कंधे पर बैठकर राष्ट्रीय नेता बने हैं. निखिल आनंद ने यह भी कहा कि अपने मुख्यमंत्री बनने के सपने के कारण शरद यादव हमेशा पार्टियां बदलते रहते हैं.
मधेपुरा में मीडिया से बातचीत के दौरान निखिल मंडल ने ये भी कहा कि शरद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना बहुत पहले से ही देख रहे हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे बाद वे खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. लेकिन, सपना अधूरा रह गया और जीतनराम मांझी सीएम बन गए. अब वे उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी के सहारे मुख्यमंत्री बनने का सपना दोबारा से देख रहे हैं. जबकि आरजेडी तेजस्वी के नाम पर अड़ी है.
ये भी पढ़ें: अब बिहार में सरकार चलाएगी शेल्टर होम, शुरू होगी मुख्यमंत्री वृहद आश्रय गृह योजना
'लालू और तेजस्वी से बारगेन कर रहे शरद यादव'
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि शरद यादव, मांझी, कुशवाहा और सहनी के सहारे लालू यादव और तेजस्वी यादव को बारगेन करना चाह रहे हैं, ताकि राज्य सभा की टिकट और आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कुछ टिकट मिल सके. निखिल मंडल ने कहा कि शरद यादव परजीवी नेता के समान हैं.