ETV Bharat / state

जदयू MLA निरंजन मेहता की पत्नी मुखिया का चुनाव हारीं, पूजा कुमारी ने चटाया धूल

मधुबन पंचायत (Counting In Madhuban Panchayat) से पूजा कुमारी मुखिया पद पर विजयी हुई हैं. पूजा कुमारी ने जदयू विधायक निरंजन मेहता की पत्नी निवर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी को पराजित किया है. इस जीत के बाद पूजा कुमारी के समर्थक उन्हें नए विकल्प के रूप में पाकर काफी उत्साहित हैं.

पूजा कुमारी बनी मुखिया
पूजा कुमारी बनी मुखिया
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 1:37 PM IST

मधेपुराः बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) के 9वें चरण की मतगणना के दौरान उदाकिशुनगंज प्रखंड के मधुबन पंचायत से पूजा कुमारी मुखिया पद पर विजयी (Pooja Kumari Became Mukhiya) हुई हैं. पूजा कुमारी ने ये जीत बिहारीगंज विधानसभा से जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता की पत्नी और निवर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी को 494 मतों से पराजित कर हासिल की है.

ये भी पढ़ें: नरकटियागंज में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, 5 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद

मुखिया ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में आज हुई मतगणना परिणाम के अनुसार पूजा कुमारी को 1953 मत मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रही निवर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी को मात्र 1459 मत मिले. इस तरह से 494 मतों से पूजा कुमारी मुखिया के लिए निर्वाचित हुईं.

गौरतलब है कि मधुबन पंचायत में जदयू विधायक निरंजन मेहता 15 सालों तक खुद मुखिया रहे. उनके विधायक बनने के बाद उनकी पत्नी कुमुद कुमारी पंचायत चुनाव 2016 में मुखिया बनाने में सफल रहीं. खुद विधायक को भी दूसरी पारी में सफलता प्राप्त हुई. लेकिन पंचायत चुनाव 2021 में विधायक अपनी पत्नी की सीट नहीं बचा पाए. निरंजन मेहता द्वारा पंचायत चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी उनकी पत्नी निवर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी की करारी हार हुई.

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी आक्रामक

वहीं, इस जीत के बाद नवनिर्वाचित मुखिया पूजा कुमारी के समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पूजा कुमारी के समर्थकों ने बताया कि यह जीत मधुबन पंचायत की जनता की जीत हुई है. वर्षों से परिवर्तन की बाट जोह रहे मधुबन पंचायत की जनता को एक नया विकल्प पूजा कुमारी के रूप में मिला है.

बता दें कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) की ओर से काउंटिंग के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं. लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से कर्मचारी और अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन भी मतगणना को लेकर अलर्ट मोड पर है. मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधेपुराः बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) के 9वें चरण की मतगणना के दौरान उदाकिशुनगंज प्रखंड के मधुबन पंचायत से पूजा कुमारी मुखिया पद पर विजयी (Pooja Kumari Became Mukhiya) हुई हैं. पूजा कुमारी ने ये जीत बिहारीगंज विधानसभा से जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता की पत्नी और निवर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी को 494 मतों से पराजित कर हासिल की है.

ये भी पढ़ें: नरकटियागंज में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, 5 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद

मुखिया ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में आज हुई मतगणना परिणाम के अनुसार पूजा कुमारी को 1953 मत मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रही निवर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी को मात्र 1459 मत मिले. इस तरह से 494 मतों से पूजा कुमारी मुखिया के लिए निर्वाचित हुईं.

गौरतलब है कि मधुबन पंचायत में जदयू विधायक निरंजन मेहता 15 सालों तक खुद मुखिया रहे. उनके विधायक बनने के बाद उनकी पत्नी कुमुद कुमारी पंचायत चुनाव 2016 में मुखिया बनाने में सफल रहीं. खुद विधायक को भी दूसरी पारी में सफलता प्राप्त हुई. लेकिन पंचायत चुनाव 2021 में विधायक अपनी पत्नी की सीट नहीं बचा पाए. निरंजन मेहता द्वारा पंचायत चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी उनकी पत्नी निवर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी की करारी हार हुई.

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी आक्रामक

वहीं, इस जीत के बाद नवनिर्वाचित मुखिया पूजा कुमारी के समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पूजा कुमारी के समर्थकों ने बताया कि यह जीत मधुबन पंचायत की जनता की जीत हुई है. वर्षों से परिवर्तन की बाट जोह रहे मधुबन पंचायत की जनता को एक नया विकल्प पूजा कुमारी के रूप में मिला है.

बता दें कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) की ओर से काउंटिंग के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं. लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से कर्मचारी और अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन भी मतगणना को लेकर अलर्ट मोड पर है. मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 1, 2021, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.