ETV Bharat / state

JDU MLA निरंजन मेहता बोले- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से अमेरिका भी थर्राता है' - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

मधेपुरा में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और खाद्य सुरक्षा सप्ताह पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान बिहारीगंज से जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता (JDU MLA Niranjan Kumar Mehta) ने प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम से विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी थर्राता है.

Food Corporation of India
खाद्य सुरक्षा सप्ताह पर संगोष्ठी
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:10 PM IST

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और खाद्य सुरक्षा सप्ताह (Food Safety Week) के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में बिहारीगंज के विधायक निरंजन कुमार मेहता (JDU MLA Niranjan Kumar Mehta) और भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक एम रूपम सिंह मौजूद रहे. इस दौरान जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के तारीफों के पुल बांधते नजर आये. पीएम के कसीदे पढ़ने के साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम से विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी थर्राता है.

ये भी पढ़ें- नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा

इस दौरान विधायक निरंजन कुमार मेहता ने भारतीय खाद्य निगम के कार्य प्रणाली और सभी निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों की प्रशंसा की और अपने सुझाव भी दिए. विधायक ने प्रधानमंत्री के कार्यो का उल्लेख करते हुए की आज हमारे प्रधानमंत्री के सामने अमेरिका भी थर्राने लगा है. अमेरिका को भी लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी कुछ कर सकता है. उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा दूसरा देश बन चुका है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है.

देखें वीडियो

वहीं, एफसीआई के वरीय प्रबंधक निशांत रंजन ने कहा की कोविड काल में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) में अभी तक मधेपुरा में 171 रैक से 469736.56 मीट्रिक टन अनाज मंगवाकर बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से वितरित किया जा चुका है. भारत सरकार के निर्देशानुसार मीड डे मील एवं आईसीडीएस के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा फोर्टीफाइड चावल का वितरण बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से किया जा रहा है. फोर्टीफाइड चावल में आयरन, विटामिन- बी12 एवं फॉलिक एसिड रहता है. जो कि कुपोषण दूर करने में मददगार है. भारत सरकार का लक्ष्य है की मार्च 2024 तक सभी योजना में सामान्य चावल के स्थान पर फोर्टीफाइड चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली में किया जाएगा.

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार विमल ने कहा कि गरीबों तक आज घर-घर आनाज पहुंच रहा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है. आजादी के बाद पहली बार गरीबों के हित में इतने बड़े कार्य हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के अनाज में हेरा-फेरी हो जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि गरीब को आसानी से अनाज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- हां तो जनाब उत्तर दीजिए... जवाबदेही कौन लेगा... आप या फिर कोई और

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और खाद्य सुरक्षा सप्ताह (Food Safety Week) के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में बिहारीगंज के विधायक निरंजन कुमार मेहता (JDU MLA Niranjan Kumar Mehta) और भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक एम रूपम सिंह मौजूद रहे. इस दौरान जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के तारीफों के पुल बांधते नजर आये. पीएम के कसीदे पढ़ने के साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम से विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी थर्राता है.

ये भी पढ़ें- नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा

इस दौरान विधायक निरंजन कुमार मेहता ने भारतीय खाद्य निगम के कार्य प्रणाली और सभी निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों की प्रशंसा की और अपने सुझाव भी दिए. विधायक ने प्रधानमंत्री के कार्यो का उल्लेख करते हुए की आज हमारे प्रधानमंत्री के सामने अमेरिका भी थर्राने लगा है. अमेरिका को भी लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी कुछ कर सकता है. उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा दूसरा देश बन चुका है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है.

देखें वीडियो

वहीं, एफसीआई के वरीय प्रबंधक निशांत रंजन ने कहा की कोविड काल में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) में अभी तक मधेपुरा में 171 रैक से 469736.56 मीट्रिक टन अनाज मंगवाकर बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से वितरित किया जा चुका है. भारत सरकार के निर्देशानुसार मीड डे मील एवं आईसीडीएस के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा फोर्टीफाइड चावल का वितरण बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से किया जा रहा है. फोर्टीफाइड चावल में आयरन, विटामिन- बी12 एवं फॉलिक एसिड रहता है. जो कि कुपोषण दूर करने में मददगार है. भारत सरकार का लक्ष्य है की मार्च 2024 तक सभी योजना में सामान्य चावल के स्थान पर फोर्टीफाइड चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली में किया जाएगा.

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार विमल ने कहा कि गरीबों तक आज घर-घर आनाज पहुंच रहा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है. आजादी के बाद पहली बार गरीबों के हित में इतने बड़े कार्य हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के अनाज में हेरा-फेरी हो जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि गरीब को आसानी से अनाज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- हां तो जनाब उत्तर दीजिए... जवाबदेही कौन लेगा... आप या फिर कोई और

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.