मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, मास्क और सेनिटाइज के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते जिले में शहरी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह कम देखा जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों पर कोरोना का असर मतदान के दौरान नहीं देखा गया. ग्रामीण बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं.
कोरोना के चलते शहरी लोगों में डर
मतदान केंद्रों पर देखा गया कि जो भी मतदाता वोट देने आ रहे हैं, वो कोरोना के कारण काफी डरे सहमे लगते हैं. वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
मतदान के लिए बाहर निकले ग्रामीण
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी को भूलकर मतदाता मतदान करने निकल रहे हैं. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, इतना ही नहीं उत्साह के साथ ग्रामीण घंटों लाइन में लगकर वोट डाल रहे हैं. जबकि शहरी क्षेत्रों में लोग वोट डालने घर से नहीं निकल रहे हैं.