मधेपुरा: आपराधिक दियारा क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जवानों को घुड़सवार, मोटरसाइकिल और नाव पर तैनात किया जाएगा. ताकि मतदान में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. इसके लिए उच्चाधिकारी से अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा जा रहा है.
अपराधियों का गढ़ है क्षेत्र
जिले के आलमनगर, पुरैनी और चौसा थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों में अपराधियों के रहमो करम पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव निर्भर करता है. इन क्षेत्रों को अपराधियों का गढ़ माना जाता रहा है. इसके कई कारण हैं. एक तो कोसी नदी यहीं से गुजरी है. दूसरा बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र है.
तीसरा सीमावर्ती जिला पूर्णियां, भागलपुर और कटिहार रहने के कारण अपराधी पर पुलिस नकेल नहीं कस पाती है. यही कारण है कि सरकार किसी की भी बने, उससे फर्क नहीं पड़ा. आज भी इन इलाकों में अपराधी का बोल-बाला है.
भौगोलिक स्थिति का सर्वे
इस बाबत मधेपुरा के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए इन दियारा इलाकों में अतिरिक्त घुड़सवार सुरक्षा बल के अलावे मोटरसाइकिल और नाव पर भी तैनात किया जाएगा. ताकि मतदान में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो.
एसपी ने कहा कि दियारा क्षेत्रों के भौगोलिक स्थिति का सर्वे करा लिया गया है. चुनाव से पूर्व ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के भेज दिया जाएगाय