मधेपुराः पूर्व सांसद पप्पू यादव की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई, लेकिन उन्होंने कोई राहत नहीं मिली. डीजे ने निचली अदालत से डायरी की मांग करते हुए अगली सुनवाई 1 जून को निर्धारित किया है.
ये भी पढ़ेंः मधेपुरा सीजेएम कोर्ट ने पप्पू यादव को नहीं दी जमानत, डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट जाने का दिया आदेश
बता दें कि मधेपुरा सिविल कोर्ट में पप्पू यादव की जमानत याचिका पर वर्चुअल माध्यम से डीजे रमेश चंद्र मालवीय ने सुनवाई की और मामले के हरेक बिंदु पर जानकारी प्राप्त करने के बाद सोमवार को सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी.
अधिवक्ता संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया 'पप्पू यादव के मामले में साफ है कि सूचक लिखित रूप में वर्षों पूर्व मेल पिटीशन लगा कर मामले को समाप्त करने का आग्रह किया है, इतना ही नहीं सभी मुद्रालय जमानत करवा लिए हैं. सिर्फ पप्पू यादव को समय पर नोटिस तामिली नहीं होने के कारण वे भूलवश जमानत नहीं ले सके थे. अब उक्त मामला समाप्त होने की कगार पर है. इसलिए न्यायालय को जमानत देना चाहिए. पप्पू यादव को जेल में रखना न्यायोचित नहीं है.