मधेपुरा: शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मधेपुरा नगर परिषद ने नई कवायद शुरू की है. जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में रहने वाले लगभग 13 हजार 500 परिवारों को डस्टबिन दिया जाएगा. इसके लिए लगभग तीस हजार डस्टबिन की खरीदारी की गई है.
एक हफ्ते तक पहुंचाई जाएगी डस्टबिन
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर नगर परिषद ने नई कवायद शुरू की है. इसके लिए नगर परिषद ने 26 वार्डों के प्रत्येक घरों के लिए तकरीबन 30 हजार डस्टबिन खरीदीं हैं. जिसे 1 हफ्ते के भीतर लोगों के घरों तक पहुंचा दिया जाएगा. इस मुहिम से शहर में कचरे से होने वाली गंदगी और बीमारियों से आम लोगों को निजात मिल सकेगी. राजधानी पटना की तर्ज पर प्रत्येक दिन लोगों के घरों से कचरे का उठाव किया जाएगा.
कचरे से बनाई जाएगी जैविक खाद
नगर परिषद के ईओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रत्येक वार्डो में लगभग 13 हजार 500 परिवारों के बीच हरे और नीले रंग के डस्टबिन मुहैया कराए जाएंगे. हरे रंग के डस्टबिन में सूखा और नीले रंग के डस्टबिन में गीला कचरा रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके बाद कचरा प्लांट में इससे जैविक खाद तैयार करने की योजना बनाई जा रही है. जिसके लिए शहर से सटे मदनपुर में जगह को चिन्हित कर लिया गया है.