मधेपुरा: सड़क हादसे में बीएसएफ जवान आशीष आनंद की मौत के बाद शव मधेपुरा पहुंचा. यहां उनकी एक झलक देखने के लिए सुबह से ही सड़क पर तिरंगा और फूल माला लेकर हजारों युवा, बुजुर्ग और बच्चे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते दिखे.
छठ पूजा में आये थे घर
बता दें मधेपुरा सदर प्रखंड के सुखासन गांव के रहने बाले बीएसएफ जवान आशीष आनंद पंजाब के फिरोजपुर में पस्थापित थे. आनंद छठ पूजा में छुट्टी लेकर घर आये हुए थे और छुट्टी खत्म होने के बाद चार दिसम्बर को मधेपुरा से पत्नी और बेटी के साथ ट्रेन से नई दिल्ली पहुंचे. फिर दिल्ली से कार से फिरोजपुर जा रहे थे.
घटनास्थल पर हुई मौत
इसी दौरान पंजाब के केन्थल असंध मार्ग पर नरवल गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कैंटर ने धक्का मार दिया. जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें बीएसएफ जवान आशीष आनंद (35) कार में सवार पत्नी सोनी कुमारी (34) और बेटी हंसी कुमारी (5) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि कार चालक बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका इलाज पीजीआई में चल रहा है.
कार से जा रहे थे फिरोजपुर
आनंद की मौत की खबर सुनकर जिलेवासी मर्माहत हैं. बीएसएफ जवान मधेपुरा से नई दिल्ली तक ट्रेन से गये थे और फिर नई दिल्ली से कार में सवार होकर पंजाब के फिरोजपुर जा रहे थे. इसी क्रम में ये हादसा हुआ है. बुधवार को दिवंगत बीएसएफ जवान आशीष आनंद, उनकी पत्नी सोनी कुमारी और बेटी हंसी कुमारी का दाह संस्कार उनके पैतृक गांव मधेपुरा प्रखंड के सुखासन में किया जाएगा.