ETV Bharat / state

ट्रैक्टर और ट्रेलर चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, गढ्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा दिया था ट्रैक्टर - Major action of police in Madhepura

मधेपुरा में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. मधेपुरा पुलिस ने चोरी में शामिल पांच चोर को ट्रैक्टर और ट्रेलर के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. चोरों ने घर के दरवाजे के पास मिट्टी को खोद नीचे दबा दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:56 PM IST

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में नए डीजीपी आरएस भट्ठी के आदेश का असर अब दिखने लगा है. पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रेलर चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस (Major action of police in Madhepura) ने चोरी के ट्रैक्टर और ट्रेलर के साथ पांच चोर को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी करके लाए गए ट्रैक्टर को अपने ही दरवाजे पर सात फीट गढ्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा कर रखा था. चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रेलर अरारा ओपी क्षेत्र के कंटाही गांव से सुशील कुमार के घर पर से बरामद किया. सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : मधेपुरा से 9 लाख फिरौती के लिए अपहृत युवक नवगछिया से मुक्त, 2 गिरफ्तार

चोरी का दर्ज कराया था मामला : मधेपुरा के एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि मधेपुरा सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध 27 दिसंबर को एफआईआर दर्ज किया गया था. 25 दिसंबर की रात्रि में नगर परिषद मधेपुरा के वार्ड संख्या 26 से संजय कुमार नामक व्यक्ति के दरवाजे पर से अज्ञात चोरों ने ट्रेलर सहित ट्रैक्टर की चोरी कर ली थी.एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित गई थी. पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया तो मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने चोरी में शामिल शंकरपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के गुड्डू कुमार ,पुरुषोतम कुमार, मोहन कुमार यादव और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

चोर को भेजा गया जेल : एसडीपीओ ने बताया कि चोरी करके लाए गए ट्रैक्टर को अपने ही दरवाजे पर सात फीट गढ्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा कर रखा था. उसे भी बरामद कर लिया गया. सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेजा जा रहा है और आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जिले के अन्य थानों से ली जा रही है. उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल क्षेत्र के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में इन लोगों का वर्षों से गिरोह चल रहा था.

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में नए डीजीपी आरएस भट्ठी के आदेश का असर अब दिखने लगा है. पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रेलर चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस (Major action of police in Madhepura) ने चोरी के ट्रैक्टर और ट्रेलर के साथ पांच चोर को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी करके लाए गए ट्रैक्टर को अपने ही दरवाजे पर सात फीट गढ्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा कर रखा था. चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रेलर अरारा ओपी क्षेत्र के कंटाही गांव से सुशील कुमार के घर पर से बरामद किया. सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : मधेपुरा से 9 लाख फिरौती के लिए अपहृत युवक नवगछिया से मुक्त, 2 गिरफ्तार

चोरी का दर्ज कराया था मामला : मधेपुरा के एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि मधेपुरा सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध 27 दिसंबर को एफआईआर दर्ज किया गया था. 25 दिसंबर की रात्रि में नगर परिषद मधेपुरा के वार्ड संख्या 26 से संजय कुमार नामक व्यक्ति के दरवाजे पर से अज्ञात चोरों ने ट्रेलर सहित ट्रैक्टर की चोरी कर ली थी.एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित गई थी. पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया तो मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने चोरी में शामिल शंकरपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के गुड्डू कुमार ,पुरुषोतम कुमार, मोहन कुमार यादव और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

चोर को भेजा गया जेल : एसडीपीओ ने बताया कि चोरी करके लाए गए ट्रैक्टर को अपने ही दरवाजे पर सात फीट गढ्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा कर रखा था. उसे भी बरामद कर लिया गया. सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेजा जा रहा है और आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जिले के अन्य थानों से ली जा रही है. उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल क्षेत्र के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में इन लोगों का वर्षों से गिरोह चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.