मधेपुरा: बसंत पंचमी के दिन छात्र मां सरस्वती की पूजा करते हैं. लेकिन इस अवसर पर जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिराहा गांव में लोगों ने दिन भर मां सरस्वती की पूजा अराधना की. लेकिन रात में बार-बालाओं के डांस पर जमकर फायरिंग की गई. यहीं नहीं इस कार्यक्रम में खुलेआम शराबबंदी कानून की धज्जियां भी उड़ाई गई.
'प्रशासन को भनक तक नहीं'
दरअसल, 31 जनवरी की रात को बसंत पंचमी के मौके पर गांव के ठाकुरवारी परिसर में आर्केस्ट्रा डांस कार्यक्रम का अयोजन किया गया था. जिसमें कई बार-बालाओं को बुलाया गया था. गांव में पूजा महोत्सव को नाम पर पूरी रात अश्लील डांस जारी रहा. लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.
अश्लील गानों से लोग कुछ इस कदर मदहोश हो गए थे कि उन्होंने हाथ में बंदूक लेकर फायरिंग भी की. इसी दौरान महफिल में मौजूद लोगों ने इसकी कुछ तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और इसे वायरल कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है.
'आयोजन समिति पर मामला दर्ज'
वीडियो वायरल होने के बाद मधेपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक और आयोजन समिति पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले पर एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि फायरिंग कर रहे युवक की पहचान कर पुलिस ने शंकरपुर थाने में युवक के साथ-साथ आर्केस्ट्रा आयोजक पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.