मधेपुरा: जिले में एक जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ का है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर नीरज कुमार और उमेश्वर कामत के बीच सालों से विवाद चल रहा था. सोमवार को इस जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी और हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में एक पक्ष की महिला को गोली लग गई तो दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने दिखाई मानवता: दूल्हे को हथकड़ी लगाकर मंडप तक पहुंचाया, दुल्हन ने लौटायी बारात
जांच में जुटी पुलिस
सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. ये मामला कोर्ट में भी है. इस जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.