मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा ( Madhepura ) में दो गुटों में जमकर मारपीट ( Fight Between Two Groups ) हुई. मारपीट की इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र का बभनगामा चौक ( Babhangama Chowk ) देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लाठी डंडे चलने लगे. वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक 8 से 10 लोग घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- लूटपाट कर भाग रहे 2 बदमाश चढ़े ग्रामीणों के हत्थे, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
सूचना पर मौके पर पहुंची बिहारीगंज थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बिहारीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, बभनगामा चौक पर दो गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. इस मामले को लेकर दो पक्षों ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 2 जिले के थानों में सीमा विवाद, 20 लाख लूट मामले में 2 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. तीन महीना पहले भी इन लोगों के बीच मारपीट हुई थी. लेकिन उस वक्त बवाल बढ़ने से पहले ही कंट्रोल कर लिया गया था.