मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में वज्रपात से बुजुर्ग दंपती की मौत (Elderly Couple Dies due to Lightning) हो गई. बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी रात के वक्त मचान पर सोए हुए थे. तभी करीब 12:30 बजे के बाद तेज हवा और बारिश शुरू हो गई. इसी बीच उनके मचान पर ही वज्रपात हो गया. जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी की है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी
वज्रपात से बुजुर्ग दंपती की मौत: दरअसल, जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी में बीती रात तेज हवा और बारिश के बीच हुए वज्रपात में एक वृद्ध दंपती की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्वालपाड़ा अंचल और बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला वार्ड नंबर 14 भिता मुस्लिम टोला में घर बना रहे मो. नजीर (60) अपनी पत्नी बीबी मेहरून (55) के साथ निर्माण सामग्री की रक्षा के लिए वहीं मचान पर सोए हुए थे. मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे के बाद आए तेज हवा और बारिश के बीच उनके मचान पर ही वज्रपात हो गया. जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
मौत के बाद परिवार में कोहराम: वहीं, आंधी और बारिश थमने के बाद परिवार के लोग जब भवन निर्माण स्थल पर पहुंचे तो वहां अपने माता-पिता को मृत पाया. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में दोनों शवों को उठाकर पुराने घर पर लाया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ईद के दिन पसरा मातमी सन्नाटा: आज सभी लोग ईद की तैयारी में थे लेकिन इस घटना से ईद की सभी खुशी मातम में बदल गयी. घटना के बाद सुबह में इसकी सूचना थाना और अंचल को दी गयी. इस संबंध में ग्वालपाड़ा के अंचल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त हुई है. ईद को लेकर व्यस्तता के कारण देर से कर्मचारी को घटना की पुष्टि के लिए भेजा गया है. यदि वज्रपात से मौत की बात सामने आती है तो शव को पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP