मधेपुराः सरकार के निर्देश के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू हो गया है. इस दौरान सभी लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रहा रही है. इस काम में एएनएम, आशा और बाल विकास परियोजना के कर्मी सेविका का सहयोग लिया जा रहा है. इससे पहले इन्हें समुचित ट्रेनिंग दी गई.
जनप्रतिनिधि का मिल रहा सहयोग
सर्वे कार्य के दौरान स्थानीय जनप्रनिति का भरपूर सहयोग मिल रहा है. वार्ड संख्या 14 के पार्षद प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने खुद टीम के साथ घूम-घूमकर वार्ड में सर्वे कार्य पूरा करवाया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, जनता और सरकार के प्रतिनिधि के बीच सेतु का काम करता है. ऐसे कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सहयोग करना चाहिए.
सभी 26 वार्डो में हो रहा सर्वे
वहीं, सर्वे कार्य का जायजा लेने पहुंचे पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 26 वार्डो में सर्वे का कार्य तत्परता से किया जा रहा है. सर्वे में लगे कर्मियों को मास्क और हैंड ग्लब्स उपलब्ध करने के साथ-साथ लोगों से सुरक्षित दूरी बनाकर काम करने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वरीय अधिकारी निर्णय लेंगे कि आगे क्या करना है.
जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि जिले में अभी तक 2 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सर्वे के माध्यम से सर्दी, खांसी और बुखार वाले मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि संभावित खतरे को टाला जा सके.