मधेपुराः कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने कई एडवाइजरी जारी किया है. विभिन्न जिलों में इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक हाजिरी पर प्रतिबंध लगा दिया है.
उठाए जा रहे बचाव के लिए जरूरी कदम
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश के बाद सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ हीं प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है.
बंद किया गया बायोमेट्रिक मशीन
डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. बहरहाल जिलाधिकारी के आदेश के बाद सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन को बंद कर दिया गया है. साथ ही कर्मी अब पुरानी पद्धति से उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.