मधेपुरा: जिले में मंगलवार को कोसी रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण पहुंचे. उन्हें पुलिस जवानों की ओर से विधिवत नियमानुसार गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआईजी ने समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में जिले के विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में डीआईजी ने जिले में अब तक घटित घटनाओं और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी ली. डीआईजी ने मधेपुरा में लगातार पुलिस के हत्थे चढ़ रहे अपराधियों और अन्य घटनाओं पर लगाम लगाने में सफल रही मधेपुरा पुलिस की तारीफ की. साथ ही अधिकारियों को कई सख्त दिशा-निर्देश भी दिए.
"मधेपुरा पुलिस जिले में हो रहे क्राइम को कंट्रोल कर रही है. इसलिए जिले में अपराध की घटनाएं पिछले चार-पांच महीनों से घट गई है. हर थाना क्षेत्र में सघन रूप से पुलिस गश्ती तेज करने का आदेश दिया गया है. जिले में क्राइम को कंट्रोल करना पुलिस की पहली प्रमुखता है."- प्रणव कुमार प्रवीण, डीआईजी
शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश
इसके अवाला डीआईजी ने एसपी को आदेश दिया कि सरकार की ओर राज्य में लागू किए गए शराबबंदी को भी प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. शराब कारोबारियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.