ETV Bharat / state

मधेपुरा में अपराधियों ने सरपंच पति को मारी गोली

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े सरपंच पति पर जानलेवा हमला किया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, वहीं स्थानीय लोगों की मदद के सरपंच पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

फायरिंग का कॉन्सेप्ट फोटो
फायरिंग का कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 7:18 AM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर आ रही है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े सरपंच पति को गोली मार दी (Criminals Shot Sarpanch Husband in Madhepura). घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद सरपंच पति को ग्रामीणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पचगछिया का है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बगहा में अपराधियों ने मुखिया के सिर में मारी गोली, GMCH बेतिया रेफर

सरपंच पति पर जानलेवा हमला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरपंच पति अफाक आलम पेशे से अधिवक्ता हैं. वह रोजाना की तरह शुक्रवार को भी उदाकिशुनगंज अनुमंडल न्यायालय ऑटो से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. उनको दो गोलियां लगी हैं. जिसके बाद घायल अवस्था में ऑटो चालक ने उनको उदाकिशुनगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 58 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच ग्रामीणों को समझाने आई पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र में लगातार राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम रही है. एक साल पहले भी सरपंच पति को कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था.

"जानकारी मिली है कि सरपंच प्रतिनिधि को गोली मारी गई है. गोली मारने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. इसको लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे"- राजेश कुमार, एसपी

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर आ रही है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े सरपंच पति को गोली मार दी (Criminals Shot Sarpanch Husband in Madhepura). घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद सरपंच पति को ग्रामीणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पचगछिया का है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बगहा में अपराधियों ने मुखिया के सिर में मारी गोली, GMCH बेतिया रेफर

सरपंच पति पर जानलेवा हमला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरपंच पति अफाक आलम पेशे से अधिवक्ता हैं. वह रोजाना की तरह शुक्रवार को भी उदाकिशुनगंज अनुमंडल न्यायालय ऑटो से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. उनको दो गोलियां लगी हैं. जिसके बाद घायल अवस्था में ऑटो चालक ने उनको उदाकिशुनगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 58 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच ग्रामीणों को समझाने आई पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र में लगातार राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम रही है. एक साल पहले भी सरपंच पति को कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था.

"जानकारी मिली है कि सरपंच प्रतिनिधि को गोली मारी गई है. गोली मारने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. इसको लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे"- राजेश कुमार, एसपी

Last Updated : Aug 27, 2022, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.