मधेपुराः जिले के में दोस्त की बहन की शादी में आए युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को गम्हरिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 निवासी सिकंदर यादव के घर रात करीब 2:20 बजे अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें- मौसमी ने सकारात्मक रहकर दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 70
जानकारी के अनुसार सिकंदर यादव के घर 14 मई को उनकी पुत्री का शादी थी. इसी में शामिल होने के लिए सतीश कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा था. 15 मई की रात करीब 2:20 बजे बजे वह शौच के लिए गया. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. उधर, घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.