मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवंबर महीने से हरियाली यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार नवंबर महीने के पहले सप्ताह से एक बार फिर यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहै हैं. नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो हर साल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं.
'लोगों को जागरूक करेंगे सीएम'
जेडीयू प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में जाकर जनता से अपने विकास कार्यों का फीडबैक लेते हैं. इस बार इस योजना के तहत वह हरियाली यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ नीतीश कुमार बिहार में चल रहे जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक भी करेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आने वाले समय में लोगों के जीवन को सुखमय बनाने के साथ-साथ जल और हरियाली को सुरक्षित रखने के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
हरियाली और जल संरक्षण के लिए विशेष योजना
निखिल मंडल ने बताया कि इस योजना के लिए बिहार सरकार ने 24,524 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है, जिसे कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि इस राशि से पेड़ लगाने के साथ-साथ राज्य में सुखे हुए सभी पुराने कुएं और तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इससे हरियाली भी बनी रहेगी और जल संरक्षण भी हो सकेगा.