मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) लगातार चल रहा है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के कारण यह अभियान अब शनिवार और रविवार को संचालित किया जा रहा है. समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री आज मधेपुरा में होंगे. यह कार्यक्रम बीएन मंडल स्टेडिय में होगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान यात्रा का आज अंतिम कार्यक्रम है. ऐसे तो 15 जनवरी तक समाज सुधार अभियान यात्रा समाप्त हो जाना था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) के कारण बीच में ही कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. तीसरी लहर समाप्त होने के बाद कार्यक्रम को पूरा किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री यहां जीविका दीदियों को संबोधित करने के साथ-साथ अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. डीपीआरओ अभिषेक राज ने बताया कि 11 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से शहर के एसएनपीएम मैदान पर उतरेंगे. यहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल बीएन मंडल स्टेडियम आएंगे. यहां वे सबसे पहले जीविका की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद मंच पर आएंगे. जहां जीविका दीदीयों से संवाद के बाद अतिथियों के साथ-साथ सीएम का संबोधन होगा.
ये भी पढ़ें: 'अफसर चलाते हैं बिहार में सुपर कैबिनेट', जगदानंद सिंह का CM नीतीश पर बड़ा हमला
इसके बाद मुख्यमंत्री पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. आरके रवि के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार सिंहेश्वर बाबा का दर्शन करने जाएंगे. लौटते समय जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज जाएंगे. जहां वे कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वे यहां से लौट जाएंगे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर कोसी प्रमंडल के आयुक्त राहुल रंजन महिवाल, डीआईजी शिवदीप लांडे, डीएम श्याम बिहारी मीणा व अन्य पदाधिकारियों ने सभी स्थलों का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के 'समाज सुधार अभियान' पर विधान परिषद चुनाव का असर, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी किए ये निर्देश
बताया गया कि स्टेडियम में जर्मन हंगर तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. दूसरी ओर जीविका कार्यालय में इस कार्यक्रम को लेकर ज्यादा चहल-पहल है. सभा के दौरान मधेपुरा की 700 और सुपौल एवं सहरसा की 150-150 जीविका दीदी शामिल होंगीं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP