मधेपुरा: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) हो रहे हैं और इसमें प्रत्याशियों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. मधेपुरा में मुखिया पद के लिए एक ऐसे ही प्रत्याशी सजी धजी भैंस (Nomination On Buffalo) पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे, जिसे देखकर लोग भी अचंभित हो गए.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8 अक्टूबर को 35 जिलों में तीसरे चरण का मतदान, पुलिस मुख्यालय ने कसी कमर
मधेपुरा जिले में पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन कुमारखंड प्रखंड एवं गोलपारा प्रखंड में जारी है. प्रत्याशी जहां बड़ी बड़ी चमकदार गाड़ियों पर सवार होकर सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे हैं. वहीं एक ऐसे भी प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे जिनका अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बन गया है.
बुधवार को कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय में मुखिया पद से नामांकन पर्चा दाखिल करने एक प्रत्याशी भैंसा पर सवार होकर पहुंचे.दरअसल मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत इसराइन बेला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अशोक कुमार मेहता भैंसे पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर के निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन पर्चा दाखिल कराने के बाद बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- लाल इलाके में टूट रहा नक्सलियों का मिथक, कभी खुद रहे 'आतंक'.. आज मांग रहे वोट
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक मेहता ने कहा कि पंचायत में लूट खसोट और भ्रष्टाचार का बोल-बाला है. अब तक जो भी प्रतिनिधि चुने गए हैं, विकास के नाम पर जनता को सिर्फ ठगने का काम किया गया है.
"एक तरफ पेट्रोल और डीजल की महंगाई आसमान छू रही है. वहीं दूसरी ओर पंचायत में किसानों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है. पशुओं के लिए पशु सेड नहीं बन पा रहे हैं और ना ही गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है."- अशोक मेहता, मुखिया प्रत्याशी, इसराइन बेला पंचायत
यह भी पढ़ें- एक ही परिवार ने 15 सालों तक चलायी 'गांव की सरकार', एक बार फिर चुनावी दंगल में आजमा रहे किस्मत
इस दौरान अशोक मेहता ने बढ़ती महंगाई और बढ़ते पेट्रोल डीजल के साथ-साथ पंचायत के निवर्तमान मुखिया पर भी जमकर हमला बोला. गौरतलब है कि मधेपुरा में पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया कुमारखंड प्रखंड में मंगलवार से शुरू हुआ है, जहां 21 पंचायत के विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं.
पंचायत चुनाव में सुर्खियां बटोरने के लिए एवं अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए प्रत्याशियों के द्वारा नए-नए तरकीब अपनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इसराइन बेला पंचायत से मुखिया पद के लिए अशोक कुमार मेहता ने भैंसा पर सवार होकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. समर्थको के हुजूम के साथ पंचायत चुनाव में भैंसा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी ने कहा कि किसान, गरीब के साथ न्याय नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें- बेतिया में एम्बुलेंस से हो रहा चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी अशोक मेहता से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने जवाब भी दिलचस्प दिया. अशोक मेहता ने कहा, 'हमारे यहां रास्ता नहीं है. महंगाई का दौर है और देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ी हुई हैं, भैंसों के रहने के लए स्थान नहीं है. हम चाहते हैं कि जनता मुखिया बने. जनता सबको सबक सिखाएगी.'