ETV Bharat / state

मधेपुरा में व्यापारी से मारपीट का मामला, गिरफ्तारी के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना - एसएनपीएन हाई स्कूल के पास इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार

हंगाने की सूचना पर पहुंचे एडीएम शिवकुमार सैब और डीएसपी अमरकांत दुबे ने व्यापारियों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया. इस दौरान जिला प्रशासन को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा.

madhepura
मधेपुरा में व्यापारी से मारपीट का मामला
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:42 PM IST

मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र में हुई व्यापारी से मारपीट की घटना के बाद जिले के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है. गुरुवार को व्यापारी संघ ने दुकानें बंद कर सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया. इस दौरान व्यापारियों ने आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने का आश्वाशन देकर व्यापारियों को शांत कराया. वहीं, व्यापारियों ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया है.

दुकानदार के साथ मारपीट
सदर थाना क्षेत्र के एसएनपीएन हाई स्कूल के पास इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के साथ मारपीट के विरोध में व्यापारी संघ ने मुख्य सड़क जाम कर आगजनी की. इस दौरान व्यापारियों ने और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीएम शिवकुमार सैब और डीएसपी अमरकांत दुबे ने व्यापारियों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया. इस दौरान जिला प्रशासन को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, व्यापारियों ने जिला प्रशासन को आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. व्यापारियों का कहना है कि घटना के विरोध में शुक्रवार को भी दुकानें बंद रखेंगे.

गिरफ्तारी के आश्वासन पर व्यापारियों ने खत्म किया धरना

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया व्यापारियों का समर्थन
व्यापारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार दीपक रस्तोगी अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी बाइक सवार 6 बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. उनके साथ मारपीट भी की थी. एडीएम शिवकुमार सैब ने बताया कि व्यापारियों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई है. हमने एफआईआर की कॉपी प्राप्त कर ली है. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों का समर्थन करते हुए कहा कि मधेपुरा में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. हम प्रशासन को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का वक्त देते हैं. साथ ही प्रशासन से शाहीनबाग की तर्ज पर मधेपुरा में चल रहे विरोध प्रदर्शन स्थल को खाली कराने की मांग करते हैं

madhepura
शिवकुमार सैब, एडीएम

दुकानदारों ने बंद का किया विरोध
व्यापारी संघ के गुलजार कुमार ने बताया कि बुधवार को भारत बंद के दौरान राजद के सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के जरिए दुकानें बंद कराई जा रही थीं. पीड़ित व्यापारी दीपक रस्तोगी ने इसका विरोध किया था. जिससे गुस्सा होकर विधायक की ओर से भेजे गए बदमाशों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह सब पुलिस प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक हालात को नियंत्रण करने में विफल साबित हो रहे हैं.

मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र में हुई व्यापारी से मारपीट की घटना के बाद जिले के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है. गुरुवार को व्यापारी संघ ने दुकानें बंद कर सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया. इस दौरान व्यापारियों ने आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने का आश्वाशन देकर व्यापारियों को शांत कराया. वहीं, व्यापारियों ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया है.

दुकानदार के साथ मारपीट
सदर थाना क्षेत्र के एसएनपीएन हाई स्कूल के पास इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के साथ मारपीट के विरोध में व्यापारी संघ ने मुख्य सड़क जाम कर आगजनी की. इस दौरान व्यापारियों ने और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीएम शिवकुमार सैब और डीएसपी अमरकांत दुबे ने व्यापारियों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया. इस दौरान जिला प्रशासन को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, व्यापारियों ने जिला प्रशासन को आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. व्यापारियों का कहना है कि घटना के विरोध में शुक्रवार को भी दुकानें बंद रखेंगे.

गिरफ्तारी के आश्वासन पर व्यापारियों ने खत्म किया धरना

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया व्यापारियों का समर्थन
व्यापारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार दीपक रस्तोगी अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी बाइक सवार 6 बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. उनके साथ मारपीट भी की थी. एडीएम शिवकुमार सैब ने बताया कि व्यापारियों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई है. हमने एफआईआर की कॉपी प्राप्त कर ली है. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों का समर्थन करते हुए कहा कि मधेपुरा में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. हम प्रशासन को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का वक्त देते हैं. साथ ही प्रशासन से शाहीनबाग की तर्ज पर मधेपुरा में चल रहे विरोध प्रदर्शन स्थल को खाली कराने की मांग करते हैं

madhepura
शिवकुमार सैब, एडीएम

दुकानदारों ने बंद का किया विरोध
व्यापारी संघ के गुलजार कुमार ने बताया कि बुधवार को भारत बंद के दौरान राजद के सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के जरिए दुकानें बंद कराई जा रही थीं. पीड़ित व्यापारी दीपक रस्तोगी ने इसका विरोध किया था. जिससे गुस्सा होकर विधायक की ओर से भेजे गए बदमाशों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह सब पुलिस प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक हालात को नियंत्रण करने में विफल साबित हो रहे हैं.

Intro:एंकर
व्यापारी के साथ मारपीट की घटना के बाद व्यापारी संघ के द्वारा की जा रही आगजनी और धरना प्रदर्शन को काफी घंटों की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन देकर खत्म कराया


Body:सब-हेडिंग
खत्म हुआ व्यापारियों का प्रदर्शन, प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम, घटना के विरोध में बंद रहेंगी दुकानें, मधेपुरा में बढ़ रही है अपराधिक घटनाएं, दोषियों पर होगी कार्रवाई

वी.ओ
दरअसल देर शाम व्यापारी के साथ हुए मारपीट की घटना के बाद व्यापारी संघ और दुकानदारों ने सड़क जाम कर आगजनी शुरू कर दी और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एडीएम शिवकुमार सैब और डीएसपी अमरकांत दुबे ने काफी घंटों की मशक्कत के बाद प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से बातचीत कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।इस दौरान जिला प्रशासन को प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। वही व्यापारी संघ ने जिला प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

•एडीएम ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे व्यापारी का आरोप है कि उनके साथ मारपीट हुई है। हमने एफआईआर की कॉपी प्राप्त कर ली है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल व्यापारियों ने जाम खत्म करने का आश्वासन दिया है।
बाईट-1
शिवकुमार सैब,एडीएम

•गुलजार कुमार ने कहा कि हमने अपनी मांगे अधिकारियों के सामने रखी हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग की तर्ज पर मधेपुरा में चल रहे धरना प्रदर्शन को खत्म कराने की मांग की है। हमने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है

बाईट-2
गुलजार कुमार-व्यापारी संघ

•वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष ने व्यापारी संघ का समर्थन करते हुए कहा कि मधेपुरा में लगातार अपराधी घटनाओं में वृद्धि हुई है।हम प्रशासन को अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे का वक्त देते हैं। साथ ही प्रशासन से शाहीन बाग की तर्ज पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के स्थल को खाली कराने की मांग करते हैं।

बाईट-3
स्वदेश कुमार- जिलाध्यक्ष, भाजपा


Conclusion:हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना खत्म कर दिया है वहीं इस घटना के विरोध में कल शहर की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.